लोकसभा चुनाव 2024: 4 जून को घोषित होंगे नतीजे, जानें पिछले 5 आम चुनाव नतीजों के बाद कैसा रहा बाजार का प्रदर्शन
चुनाव और शेयर बाजार का सीधा संबंध होता है. चुनाव नतीजे के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखा जाता है.
Share Bazaar: लोकसभा चुनाव 2024 के सात चरणों का मतदान पूरा हो चुका है. नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. चुनाव और शेयर बाजार का सीधा संबंध होता है. चुनाव नतीजे के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखा जाता है. नई सरकार की नीतियों का असर भी अगले कुछ महीने में बाजार में दिखाई देता है. इस आर्टिकल में हम पिछले पांच आम चुनावों के आंकड़ों का विश्लेषण करेंगे.
मतगणना के दिन बाजार की चाल
पिछले पांच आम चुनावों में मतगणना के दिन सेंसेक्स ने तीन बार 1999, 2004 और 2019 में क्रमश: 0.24%, 11.10% और 0.76% का निगेटिव रिटर्न दिया. वहीं, दो बार 2009 और 2014 में क्रमश: 17.70% और 0.90% का पॉजिटिव रिटर्न दिया था. नतीजे घोषित होने के एक महीने के बाद सेंसेक्स ने 2009 में 22.20%, 2014 में 4.59% और 2019 में 0.99% का पॉजिटिव रिटर्न दिया था. 1999 और 2004 में ही बाजार ने 2.11% और 10.50% का निगेटिव रिटर्न दिया था. आम चुनावों के नतीजे आने के छह महीने बाद बाजार ने पांचों बार पॉजिटिव रिटर्न दिया है. सेंसेक्स ने 1999 में 7.56%, 2004 में 9.82%, 2009 में 35.05%, 2014 में 15.71%, 2019 में 4.27% का रिटर्न दिया था.
ये भी पढ़ें- सेब की इस किस्म ने किसानों की बदली किस्मत, 5 हजार की लागत से होगी ₹75 हजार की कमाई
गिरावट में करें खरीदारी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आनंद राठी शेयर्स और ब्रोकर्स की यूएई बिजनेस एंड स्ट्रेटेजी की प्रमुख, तनवी कंचन का कहना है कि भारतीय शेयर बाजार पर इस चुनाव का कोई खास असर नहीं पड़ेगा. हालांकि, अगर मौजूदा सरकार मजबूती के साथ आती है तो भारत में राजनीतिक स्थिरता जारी रहेगी. ऐसे में बुल रन जारी रह सकता है. उन्होंने आगे कहा कि अगर सरकार मजबूती से आती है तो बिजनेस करने में सरलता लागू करना, इन्फ्रास्ट्रक्चर और किसी सेक्टर के लिए विशेष नीति आसानी से ला पाएगी. इससे निवेशकों का विश्वास बढ़ेगा और बाजार को बूस्ट मिलेगा. तनवी ने निवेशकों को सलाह दी कि अगर कोई गिरावट आती है तो उसमें खरीदारी करें.
अपट्रेंड जारी रहने की संभावना
एमके वेल्थ मैनेजमेंट के रिसर्च हेड, डॉ. जोसेफ थॉमस ने कहा कि अगले हफ्ते चुनाव नतीजे के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. अर्थव्यवस्था का आधार मजबूत है और इसके कारण अपट्रेंड जारी रहने की संभावना है. हालांकि, बाजार अभी महंगा है, जिसके कारण मुनाफावसूली देखने को मिली थी.
ये भी पढ़ें- आपके पास ये है Pharma Stock? कंपनी के MD ने दी बड़ी जानकारी, 1 साल में 50% रिटर्न, रखें नजर
03:19 PM IST