Railway PSU Stocks के लिए गुड न्यूज, वीकेंड में कंपनी को मिला वर्क ऑर्डर, सालभर में 252% रिटर्न, रखें नजर
Railway PSU Stocks: रेलवे पीएसयू ने कहा कि उसे सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कम्प्यूटिंग से वर्क ऑर्डर मिला है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने 1 साल में 250 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
Railway PSU Stocks: रेलवे पीएसयू रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (RailTel Corporation of India) के लिए गुड न्यूज है. शेयर बाजार को भी सूचना में रेलवे पीएसयू ने कहा कि उसे सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कम्प्यूटिंग से वर्क ऑर्डर मिला है. शुक्रवार को स्टॉक RailTel Share Price) 360.20 के स्तर पर बंद हुआ. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने 1 साल में 250 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
RailTel Order Details
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, RailTel को सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कम्प्यूटिंग से वर्क ऑर्डर हासिल हुआ है. यह ऑर्डर 36,35,99,985 रुपये का है. यह ऑर्डर 3 साल के सपोर्ट के साथ VMWare वर्चुअलाइजेशन लाइसेंस के लिए है. इस वर्क ऑर्डर को 19 जुलाई 2024 तक पूरा करना है. कंपनी को तीन दिन में यह दूसरा ऑर्डर हासिल हुआ है.
ये भी पढ़ें- इस कंपनी को Defence PSU से मिला बड़ा ऑर्डर, 1 साल में 290% रिटर्न, मंगलवार को शेयर पर रखें नजर
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
कंपनी को लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं. इससे पहले 21 मार्च को RailTel को बिहार एजुकेशनल प्रोजेक्ट काउंसिल से 99,01,95,806 रुपये का ऑर्डर मिला. कंपनी को यह ऑर्डर 13 जून 2024 तक पूरा करना है.
RailTel Share Price History
मल्टीबैगर रेलवे पीएसयू स्टॉक 22 मार्च को 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ 360.20 के स्तर पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 11,560.20 करोड़ रुपये है. स्टॉक का 52 वीक हाई 491.15 और लो 96.20 है. इस हफ्ते स्टॉक में 2.17 फीसदी का उछाल आया है. हालांकि, एक महीने में 5.24 फीसदी टूटा है. 3 महीने में स्टॉक 21.50 फीसदी और 6 महीने में 63 फीसदी चढ़ा है. एक साल में स्टॉक का रिटर्न 252 फीसदी और 2 साल में 302 फीसदी है.
ये भी पढ़ें- मल्टीबैगर Defence PSU Stock के लिए गुड न्यूज, इस देश से मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में 140% रिटर्न
(डिस्क्लेमर: ये स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:37 PM IST