₹55 से सस्ते IT स्टॉक ने दिया Bonus Share का तोहफा, मिलेगा 1 पर 2 मुफ्त शेयर, 6 महीने में दिया 43% रिटर्न
Bonus Share: एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, तिमाही आधार पर चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 224.5% बढ़कर 5.10 करोड़ रुपये हो गया.
Bonus Share: कम्प्यूटर, सॉफ्टवेयर एंड कंसल्टिंग डीआरसी सिस्टम्स इंडिया लिमिटेड (DRC Systems India Ltd) ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर (Bonus Share) का तोहफा दिया है. बोनस शेयर के लिए आईटी कंपनी ने रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है. इसके अलावा कंपनी ने दिसंबर तिमाही के नतीजे भी जारी किए. बोनस शेयर के रिकॉर्ड डेट ऐलान के बाद डीआरसी सिस्टम्स इंडिया के शेयर में लगातार दो ट्रेडिंग सेशन में 2 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. बीते एक साल में स्टॉक में 32 फीसदी का उछाल आया है.
Q3 Results: कैसे रहे नतीजे?
एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 224.5% बढ़कर 5.10 करोड़ रुपये रहा. सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1.48 करोड़ रुपये रहा था. तिमाही आधार पर आईटी कंपनी का रेवेन्यू 37 फीसदी बढ़कर 13.56 करोड़ रुपये रहा. दूसरी तिमाही में यह 9.98 करोड़ रुपये था.
ये भी पढ़ें- Bonus Share: ₹100 से सस्ते स्टॉक देगी 1 शेयर पर 4 बोनस शेयर, एक साल में 90% से ज्यादा रिटर्न, शेयर पर टूटे निवेशक
Bonus Share का तोहफा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
236.67 करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली आईटी कंपनी DRC Systems ने अपने निवेशकों बोनस शेयर (Bonus Share) का तोहफा दिया है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी के बोर्ड ने 2:1 रेश्यो में बोनस शेयर को मंजूरी दी है. यानी इसके निवेशकों को 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर मिलेंगे. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 27 फरवरी 2024 फिक्स किया है.
कंपनी का बिजनेस
2012 में स्थापित डीआरसी सिस्टम्स इंडिया (DRC Systems India) का हेडक्वार्टर गुजरात में है. वे मोबाइल ऐप डेवलपमेंट, वेबसाइट डेवलपमेंट, एआई (AI) और ऑटोमेशन, एंटरप्राइज सॉल्यूशंस और क्लाउड-आधारित सेवाओं सहित आईटी सॉल्यूंश की एक पूरी रेंज पेश करता है. कंपनी भारत और दूसरे देशों में ग्राहकों को सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट आउटसोर्सिंग सर्विसेज भी प्रदान करती है.
ये भी पढ़ें- Bonus Share: ₹10 से सस्ते ज्वेलरी स्टॉक में लगा 5% का अपर सर्किट, 10 साल बाद देने जा रही 1 पर 1 मुफ्त शेयर
DRC Systems Share Price History
गुजरात की आईटी कंपनी DRC Systems के स्टॉक रिटर्न की बात करें, तो इसने निवेशकों को बेहतर मुनाफा दिया है. 5 दिन में शेयर 3 फीसदी, एक महीने में 30 फीसदी और 6 महीने में 43 फीसदी बढ़ा है. इस साल अब तक शेयर में 24 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. एक साल में यह 32 फीसदी चढ़ा. स्टॉक का 52 वीक हाई 69.50 और लो 27.55 है.
(डिस्क्लेमर: यह किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:50 PM IST