Wheat Price: गेहूं की बढ़ती कीमतों के बीच केंद्र ने की राज्यों के साथ बैठक, स्टॉक लिमिट के फैसले का पालन कराने को कहा
Wheat Stock Limit: केंद्र सरकार ने 12 जून को थोक विक्रेताओं, व्यापारियों, खुदरा विक्रेताओं, बड़े रिटेल सेल्स चेन और प्रोसेसर्स के लिए 31 मार्च, 2024 तक गेहूं पर स्टॉक सीमा को अधिसूचित किया था.
सरकार ने 31 मार्च 2024 तक गेंहू पर स्टॉक लिमिट लगाई है. (Image- Pixabay)
सरकार ने 31 मार्च 2024 तक गेंहू पर स्टॉक लिमिट लगाई है. (Image- Pixabay)
Wheat Stock limit: केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने राज्य सरकारों को निर्देश दिया कि वे 12 जून के गेहूं के स्टॉक लिमिट के आदेश का अनुपालन और स्टॉक का खुलासा सुनिश्चित करें, ताकि अनुचित व्यापार व्यवहार पर अंकुश लगाया जा सके. राज्य के खाद्य सचिवों के साथ एक वर्चुअल बैठक में खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने राज्य सरकारों से कहा कि वे अनुचित प्रथाओं पर रोक लगाने और गेहूं की उपलब्धता में पारदर्शिता लाने के लिए थोक विक्रेताओं/व्यापारियों, खुदरा विक्रेताओं, बड़े चेन रिटर्स, विक्रेता श्रृंखलाओं और प्रोसेसर्स के पास मौजूद गेहूं के स्टॉक (Wheat Stock) का खुलासा करें.
31 मार्च 2024 तक गेंहू का स्टॉक लिमिट
केंद्र सरकार ने 12 जून को थोक विक्रेताओं, व्यापारियों, खुदरा विक्रेताओं, बड़े रिटेल सेल्स चेन और प्रोसेसर्स के लिए 31 मार्च, 2024 तक गेहूं पर स्टॉक सीमा को अधिसूचित किया था. सरकार ने ओपन मार्केट सेल्स स्कीम (OMSS) के तहत गेहूं और चावल को बेचने का भी फैसला किया.
ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki Invicto: प्रीमियम व्हीकल सेगमेंट में तहलका मचाने आ रही है मारुति की नई MPV, 19 जून से शुरू होगी बुकिंग
गेहूं की कीमतें कम करना उद्देश्य
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक सरकारी बयान में कहा गया है, इन उपायों का उद्देश्य कीमतों को नरम करना और जमाखोरी एवं सट्टेबाजी पर रोक लगाना है .खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के पोर्टल पर ब्योरा भरने में सुगमता के लिए स्टॉक जमा करने के संबंध में एक ‘यूजर मैनुअल’ भी राज्य सरकारों के साथ साझा किया गया है. अगर उनके पास स्टॉक निर्धारित सीमा से अधिक है, तो उन्हें इस अधिसूचना के जारी होने के 30 दिन के भीतर इसे निर्धारित स्टॉक सीमा तक लाना होगा.
ये भी पढ़ें- यह पेड़ आपको बना देगा करोड़पति!
राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि स्टॉक सीमा के अधीन सभी संबंधित संस्थाएं उक्त पोर्टल पर प्रत्येक शुक्रवार को नियमित रूप से गेहूं की स्टॉक स्थिति की घोषणा करें और इसे अपडेट बनाते रहें और 12 जून के आदेश के अनुसार स्टॉक लिमिट के सख्त अनुपालन के लिए तुरंत निर्देश जारी करें.
ये भी पढ़ें- घर खरीदारों के लिए खुशखबरी! बजाज फाइनेंस ने Home Loan की टेन्योर 40 साल तक बढ़ाई, EMI सिर्फ ₹733 /लाख से शुरू
बयान में कहा गया है कि उपरोक्त पोर्टल तक पहुंच उपरोक्त इकाइयों को स्टॉक का खुलासा करने के लिए दी जाएगी और राज्य सरकार के अधिकारियों को पोर्टल पर खुलासा किए गए स्टॉक की निगरानी तक पहुंच होगी.
चावल की बढ़ती कीमतों पर नकेल
बैठक के दौरान केंद्र ने ओएमएसएस (OMSS) के तहत गेहूं (पहले चरण में 15 लाख टन) और चावल को बेचने के फैसले के बारे में भी बताया, जिससे गेहूं और चावल की बढ़ती कीमतों के साथ-साथ उनसे प्राप्त उत्पादों के दाम के नरम पड़ने की उम्मीद है. बयान में कहा गया है, ये कदम यह सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए हैं कि उपभोक्ताओं को गेहूं और चावल जैसे खाद्यान्न सस्ती कीमत पर मिलें.
ये भी पढ़ें- जीरो टिलेज मशीन से करें धान की सीधी बुआई, कम खर्च में होगी तगड़ी कमाई
09:05 PM IST