Market Wrap: बाजार ने बीते हफ्ते देखी तगड़ी मुनाफावसूली लेकिन फिर आई खरीदारी, जानें आने वाले ट्रिगर्स
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Fri, Jan 19, 2024 06:15 PM IST
बीता हफ्ता शेयर बाजार के लिए काफी ज्यादा एक्शन भरा रहा. सोमवार को नया हाई बनाने के बाद बाजार ने लगातार गिरावट देखी लेकिन जाते-जाते यानी आखिरी ट्रेडिंग डे में जमकर खरीदारी हुई. बीते हफ्ते की शुरुआत तो खरीदारी के साथ हुई थी. बाजार ने सोमवार को नया ऑल टाइम हाई बनाया इस दौरान निफ्टी ने 22124 और सेंसेक्स ने 73425 का रिकॉर्ड लेवल टच किया. लेकिन अगले तीन दिन जमकर मुनाफावसूली हुई. इस वीडियो में जानिए कि अगले हफ्ते शेयर बाजार के क्या नए ट्रिगर्स रहेंगे और कहां एक्शन देखने को मिल सकता है.