Market Wrap: बाजार में ऐतिहासिक हफ्ता, अब Modi 3.0 पर नजरें
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Sat, Jun 08, 2024 09:13 PM IST
घरेलू शेयर बाजारों के लिए ऐतिहासिक हफ्ता था. एग्जिट पोल पर रिकॉर्ड हाई, चुनाव नतीजों पर रिकॉर्ड गिरावट तो हफ्ते के अंत तक रिकॉर्ड रिकवरी दिखाई दी. मंगलवार को जो बाजार में गिरावट आई थी, वो बाजार ने कवर कर लिया है. जानिए इस हफ्ते कैसा रहा बाजार और अगले हफ्ते कहां रखनी है नजर.