Market Wrap: बीते हफ्ते बाजार में छाई मुनाफावसूली, अगले हफ्ते तिमाही नतीजों समेत इन ट्रिगर्स पर रहेगी नजर
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Fri, Jan 05, 2024 05:17 PM IST
जोश भरे 2023 के बाद अब सबकी नजरें नए साल में बाजार की रफ्तार पर हैं. और नया साल शुरू होते ही पहले हफ्ते में प्रॉफिटबुकिंग जोरों पर है. घरेलू और ग्लोबल बाजारों में भी तगड़ी मुनाफावसूली देखने को मिली है. इसके साथ ही अमेरिकी बाजार भी नीचे आ गए हैं, लेकिन क्यों? कैसा रहा बीते हफ्ते बाजार का हाल? अब आने वाले हफ्ते में कहां हलचल होगी? बताएंगे Market Wrap में.