Market Wrap: बीते हफ्ते बाजार में दिखी रिकॉर्ड तोड़ रैली, अगले हफ्ते इन ट्रिगर्स पर रहेगी नजर
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Mon, Mar 11, 2024 12:55 PM IST
कारोबार के लिहाज से बीता हफ्ता छोटा रहा. 4-7 मार्च के दौरान ही ट्रेडिंग हुई जबकि 8 मार्च को महाशिवरात्रि के मौके पर बाजार बंद रहे. लेकिन इन 4 दिनों में बाजार ने नए कीर्तिमान बनाए. बीते हफ्ते बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखने को मिली. प्रमुख इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स ने नए ऑल टाइम हाई को टच किया. इक्विटी मार्केट की तरह ही कमोडिटी मार्केट में भी जोरदार तेजी दिखी. मार्केट रैप में जानते हैं कि बीता हफ्ता कैसा रहा और अगले हफ्ते किन ट्रिगर्स पर रहेगी नजर?