UP Board Result: कैसे निकाले 12वीं का परसेंट, रिजल्ट में A1 से D ग्रेड का मतलब जानते हैं आप? जानें क्या है ग्रेडिंग सिस्टम
UP Board Result 2024: 2010 में, सीबीएसई ने दसवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए भारत में एक नई ग्रेडिंग प्रणाली शुरू की थी. ग्रेड प्रणाली में स्टूडेंट्स का मूल्यांकन सीधी तरह से ग्रेड के रूप में किया जाता है.
UP Board Result: कैसे निकाले 12वीं का परसेंट, रिजल्ट में A1 से D ग्रेड का मतलब जानते हैं आप? जानें क्या है ग्रेडिंग सिस्टम
UP Board Result: कैसे निकाले 12वीं का परसेंट, रिजल्ट में A1 से D ग्रेड का मतलब जानते हैं आप? जानें क्या है ग्रेडिंग सिस्टम
UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड का रिजल्ट (UP Board Result 2024) जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में 86.05 फीसदी लड़के और 93.40 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं. यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में स्टूडेंट्स को ग्रेड के जगह CGPA देता है. तो चलिए जानते हैं किस ग्रेड के तहत स्टूडेंट्स ने कितने नंबर पाए हैं.
ग्रेडिंग सिस्टम से क्या समझते हैं आप
2010 में, सीबीएसई ने दसवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए भारत में एक नई ग्रेडिंग सिस्टम शुरू की थी. ग्रेड सिस्टम में स्टूडेंट्स का मूल्यांकन सीधी तरह से ग्रेड के रूप में किया जाता है और एग्जाम में मिले मार्क्स के आधार पर ग्रेड दिए जाते हैं.
नंबर- ग्रेड- ग्रेड पॉइंट्स
91-100- A1- 10
81-90- A2 – 9
71-80- B1- 8
61-70- B2- 7
51-60- C1- 6
41-50- C2- 5
33-40- D- 4
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
1. A: अधिकांश भारतीय ग्रेडिंग प्रणालियों में, A उच्चतम स्तर की उपलब्धि या प्रदर्शन को दर्शाता है. 90% या उससे अधिक के स्कोर को A ग्रेड माना जाता है.
2. B: बी का उपयोग आमतौर पर उपलब्धि या प्रदर्शन के उस स्तर को दर्शाने के लिए किया जाता है जिसे अच्छा या औसत से ऊपर माना जाता है, लेकिन असाधारण नहीं. उदाहरण के लिए, 70-89% के स्कोर को B ग्रेड माना जाता है.
3. C: C का उपयोग आमतौर पर उपलब्धि या प्रदर्शन के उस स्तर को दर्शाने के लिए किया जाता है जिसे संतोषजनक माना जाता है, लेकिन विशेष रूप से अच्छा या असाधारण नहीं कहा जा सकता. उदाहरण के लिए, 50-69% के स्कोर को सी ग्रेड माना जा सकता है.
ऐसे चेक करे CGPA
अपने ग्रेड पॉइंट औसत (CGPA) रूप से गणना के लिए हर एक सब्जेक्ट के ग्रेड प्वाइंट जोड़ लें और विषयों की कुल संख्या से इसे डिवाइड कर दें. छात्रों को परीक्षा में उतीर्ण होने के लिए हर सब्जेक्ट में कम से कम 33% अंक लाने होंगे. अगर आप इतना नंबर नहीं ला पाते हैं तो आपको फेल माना जाएगा. फेल होने के बाद स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी.
UP 10th Board Result 2024: ऐसे चेक करें UP 10th Board Result रिजल्ट
- यूपी रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.
- क्लास 10 या कक्षा 12 के लिए यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.
- एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन डीटेल्स दर्ज करना होगा.
- सबमिट पर क्लिक करें, आपका रिजल्ट दिख जाएगा.
- रिजल्ट चेक कर डाउनलोड करें.
05:52 PM IST