UGC NET Results 2022: खत्म हो गया इंतजार, कल आ रहा है यूजीसी नेट का रिजल्ट, जानें कैसे कर सकते हैं चेक
UGC NET Results 2022: यूजीसी चेयरमैन जगदीश कुमार ने बताया कि UGC NET Results 2022 कल 5 नवंबर को जारी होने वाले हैं.
UGC NET Results 2022: यूजीसी नेट की रिजल्ट पर बड़ा अपडेट सामने आया हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कल यानि 5 नवंबर को UGC NET Results 2022 को अनाउंस करने जा रही है. इसकी जानकारी खुद यूजीसी अध्यक्ष जगदीश कुमार (Jagadesh Kumar) ने दी है. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडीडेट्स इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं.
यूजीसी चेयरमैन जगदीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, "यूजीसी-नेट (UGC NET Results 2022) के रिजल्ट 5 नवंबर (शनिवार) को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट एनटीए की वेबसाइट https://nta.ac.in पर उपलब्ध होंगे."
UGC NET Results 2022: कैसे चेक करें रिजल्ट
- यूजीसी नेट (UGC NET Results) का रिजल्ट देखने के लिए कैंडीडेट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर विजिट करें.
- इसके बाद होम पेज पर मौजूद UGC NET Results 2022 लिंक पर क्लिक करना होगा.
- जहां आप अपने लॉग इन डीटेल्स डाल कर सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको अपने स्क्रीन पर यूजीसी नेट का रिजल्ट दिखेगा.
- आप इसे आगे के लिए डाउनलोड कर सुरक्षित रख सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
चार चरण में आयोजित हुई थी परीक्षा
UGC NET 2022 की परीक्षा इस साल चार चरणों में आयोजित हुई थी. पहले चरण की परीक्षा 9 जुलाई से 12 जुलाई, दूसरा चरण 20 सितंबर से 23 सितंबर, तीसरा चरण 29 सितंबर से 4 अक्टूबर और अंतिम चरण की परीक्षा 8 अक्टूबर से 14 के बीच हुई थी.