UGC NET 2024 के रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढ़ी, इस तारीख तक ऑनलाइन कर सकते हैं अप्लाई
UGC NET 2024 Registration Last Date: यूजीसी नेट 2024 के कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी न यूजीसी नेट 2024 के आवेदन की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है. जानिए कब और कैसे करें रजिस्ट्रेशन.
UGC NET 2024 Registration Last Date: यूजीसी नेट के जून सत्र की परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट के जून सत्र के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दी है. जो कैंडिडेट्स अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाया है वह 15 मई 2024 तक इस एग्जाम के लिए पंजीकरण करा सकते हैं. इसके अलावा एग्जाम फीस जमा करने की आखिरी तारीख और फॉर्म में सुधार की आखिरी तारीख को भी आगे बढ़ाया गया है.
UGC NET 2024 Registration Last Date: यूजीसी नेट के रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट, इन स्टेप्स से करें आवेदन
यूजीसी नेट 2024 के जून सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन 15 मई 2024 को रात 11.59 बजे तक कर सकते हैं. वहीं, अब 11 मई 2024 के बजाय 16 मई से 17 मई रात 11.59 बजे तक आप फीस भर सकते हैं. ऑनलाइन फॉर्म में सुधार की आखिरी तारीख 13 मई 2024 से 15 मई 2024 से आगे बढ़कर 18 मई 2024 से 20 मई 2024 हो गई है. यूजीसी नेट जून 2024 सेशन का रजिस्ट्रेशन आप डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. साथ ही आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
- यूजीसी नेट 2024 जून सेशन के रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर UGC NET June 2024 Registration/ Login पर क्लिक करें.
- आपके सामने एक नया पेज खुलेगा इसमें जो डीटेल्स मांगी गई है उसे भरें.
- सभी डीटेल्स भरने के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करें.
- आप फीस जमा कर सकते हैं. साथ ही फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें.
यूजीसी नेट 2024 की फीस की बात करें तो जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1150 रुपए देने होंगे. जनरल EWS/OBC NCL वर्ग कैंडिडेट्स को 600 रुपए देने होंगे. एससी, एसटी, दिव्यांग और थर्ड जेंडर को 325 रुपए फीस जमा करनी होगी. आवेदन फीस ऑनलाइन मोड जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और यूपीआई माध्यम से किया जा सकता है.