भारत से पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीकी (एमईएनए) देशों को स्वास्थ्यकर्मी भेजने के मामले में केरल सबसे आगे है. विशेष रूप से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में ऐसा हैं, जहां पिछले साल मांग 3.3 गुना बढ़ी है. नौकरी दिलाने में मदद करने वाले मंच हंटर के आंकड़ों में इस बात का खुलासा हुआ है. मंच हंटर के आंकड़ों में हुआ खुलासा नौकरी दिलाने में मदद करने वाले मंच हंटर के आंकड़ों के अनुसार, केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश एमईएनए देशों में नर्सों, डॉक्टरों और प्रयोगशाला तकनीशियनों सहित स्वास्थ्य कर्मियों को भेजने के लिहाज से आगे है. रिपोर्ट में कहा गया कि केरल से यूएई को स्वास्थ्य कर्मियों का माइग्रेशन 2023 में बढ़कर 3.3 गुना हो गया है. रिपोर्ट 2022 और 2023 के पश्चिम एशिया में हंटर मंच और नियोक्ता संगठनों के आंकड़ों पर आधारित है. इसमें कहा गया है कि नौकरी के अवसर तलाश रहे भारतीय स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए यूएई, सऊदी अरब और कतर सबसे पसंदीदा स्थान हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप भी मेडिकल फील्ड में जाना चाहते हैं तो  नीट के बिना भी ये कोर्स कर अपना करियर बना सकते हैं.

B.Sc. in OTT इस कोर्स में आपको ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी के बारे में पढ़ाया जाता है. इस कोर्स के बाद कहीं भी अच्छे अस्पताल में Assistant Operation Theatre के पोस्ट पर नौकरी मिल जाएगी.   B.Sc Radiology इस कोर्स में आपको  MRI और CT स्कैन के बारे में पढ़ाया जाता है. इस कोर्स के बाद आपको हॉस्पिटल में मशीन ऑपरेटर की जॉब मिल जाएगी. B.Sc. in Audiology and Speech Therapy इस कोर्स में आपको ऑडिओलॉजिस्ट, हियरिंग डिसऑर्डर के बारे में पढ़ाया जाता है. इस कोर्स के बाद आप स्पीच थेरेपिस्ट्स और स्पीच-लैंग्वेज पैथोलॉजिस्ट बन सकते हैं. Diploma in Rural Health Care इस कोर्स में आपको बेसिक हेल्थ फैसिलिटी के बारे में सिखाया जाता है. इसके साथ ही आपको इमरजेंसी सिचुएशन में तुरंत मदद के लिए भी ट्रेनिंग दी जाती है.