SBI Recruitment 2023: रिटायर्ड बैंक ऑफिसर के लिए निकली भर्ती, बिना परीक्षा होगा सेलेक्शन, 10 जुलाई है आवेदन की लास्ट डेट
State Bank of India में रिटायर्ड बैंक ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकली है. इसके जरिए एसबीआई में एफएलसी काउंसलर्स और एफएलसी निदेशकों के पदों पर भर्ती की जाएगी.
SBI Recruitment 2023: रिटायर्ड बैंक ऑफिसर के लिए निकली भर्ती, बिना परीक्षा होगा सेलेक्शन, 10 जुलाई है आवेदन की लास्ट डेट
SBI Recruitment 2023: रिटायर्ड बैंक ऑफिसर के लिए निकली भर्ती, बिना परीक्षा होगा सेलेक्शन, 10 जुलाई है आवेदन की लास्ट डेट
SBI Recruitment 2023: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में रिटायर्ड बैंक ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकली है. इसके जरिए कई पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है.
State Bank of India is hiring retired bank officers for the position of Case Manager - AML/CFT on a contractual basis.
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) July 6, 2023
To apply, visit: https://t.co/csDkK7FW2s and refer to Advertisement No. CRPD/RS/2023-24/12.#JoinSBIFamily #SBI #StateBankofIndia #AmritMahotsav pic.twitter.com/BZYRMU6kh0
SBI Recruitment 2023: इस लिंक से डायरेक्ट कर सकते हैं आवेदन
अगर आप इसके लिए योग्य हैं तो आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
SBI Recruitment 2023 last date: ये है आवेदन की लास्ट डेट
इस पोस्ट के लिए आवेदन की लास्ट डेट 10 जुलाई है. इसके लिए आवेदन 26 जून 2023 से शुरु हो चुकी है.
SBI Recruitment 2023: इतने पदों पर होगी भर्ती
जारी नोटिफिकेशन में कहा गया कि इस पोस्ट के जरिए एफएलसी काउंसलर के 182 पद और एफएलसी निदेशकों के 12 पदों पर भर्ती की जाएगी.
SBI Recruitment 2023 Age Limit: कितनी होनी चाहिए उम्र
इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने वालों की उम्र 60-63 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
SBI Recruitment 2023 selection process: ये है सेलेक्शन प्रोसेस
इस पोस्ट के लिए सिलेक्शन आवेदन के आधार पर किया जाएगा. अगर आप सेलेक्ट होते हैं तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इसके लिए 100 नंबर का इंटरव्यू लिया जाएगा. इसके बाद मेरिट लिस्ट में पास हुए कैंडिडेट के नाम जारी किए जाएंगे.
SBI Recruitment 2023 salary: इतना मिलेगा वेतन
इस पोस्ट के लिए अगर आप सेलेक्ट होते हैं तो 35,000 रुपए से लेकर 60,000 रुपए प्रति महीने सैलरी दी जाएगी.
ये रहा नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक-https://sbi.co.in/web/careers/current-openings
SBI Recruitment 2023 application link: ऐसे करें आवेदन
- एसबीआई के करियर पेज sbi.co.in/web/careers पर जाएं
- होम पेज पर जाकर join sbi पर क्लिक करें.
- वहां current openings पर क्लिक करें.
- एक नया पेज खुलेगा, वहां ENGAGEMENT OF RETIRED BANK OFFICER ON CONTRACT BASIS पर क्लिक करें.
- लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा.
- उस पर जाकर मांगी गई सारी डीटेल्स भर दें.
- सारी डीटेल्स भरने के बाद अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- इसके बाद आवेदन फॉर्म भर दें.
- सबसे लास्ट में फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.
03:31 PM IST