बैंक जॉब्स की तलाश करने वालों के लिए खुशखबरी! SBI चेयरमैन ने कहा- 12 हजार नई भर्ती की तैयारी
SBI new Jobs: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 12 हजार कर्मचारियों की भर्ती करने वाली है जिन्हें आईटी सहित विभिन्न भूमिकाओं के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
SBI new Jobs: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 12 हजार कर्मचारियों की भर्ती करने वाली है जिन्हें आईटी सहित विभिन्न भूमिकाओं के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. बैंक के चेयरमैन दिनेश खारा ने गुरुवार को यह जानकारी दी. देश के सबसे बड़े बैंक में वित्त वर्ष 2023-24 की समाप्ति पर 2,32,296 कर्मचारी थे जो वित्त वर्ष 2022-23 के 2,35,858 कर्मचारियों की तुलना में कम है.
12 हजार भर्तियों का है प्रोसेस
खारा ने आज बैंक के वित्तीय परिणामों की घोषणा के मौके पर कहा, "करीब 11-12 हजार कर्मचारियों को रखने की प्रक्रिया चल रही है. ये आम कर्मचारी हैं, लेकिन हमारे पास ऐसा सिस्टम है जिसमें एसोसिएट स्तर और अधिकारी स्तर में करीब 85 प्रतिशत इंजीनियर हैं."
वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 24 प्रतिशत बढ़कर 20,698 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
इन विभागों में है भर्ती
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा कि नये भर्ती किये गये लोगों को "बैंकिंग की समझ विकसित करने के लिए अवसर किया जायेगा और इसके बाद बैंक उन्हें एसोसिएट की विभिन्न भूमिकाओं में नियुक्त करेगा. उनमें से कुछ को आईटी में भी रखा जायेगा."
बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 13.70 रुपये के लाभांश की घोषणा की है. उसने बताया कि 31 मार्च 2024 को उसका शुद्ध एनपीए एक साल पहले के 0.67 प्रतिशत से घटकर 0.57 प्रतिशत पर आ गया. चौथी तिमाही में कंपनी का राजस्व एक साल पहले के 1.06 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 1.28 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
10:17 PM IST