SBI Clerk Exam 2022 Today: भारतीय स्टेट बैंक  12 नवंबर, 2022 को SBI Clerk Prelims 2022 की परीक्षा आयोजित कर रहा है. परीक्षा का एडमिट कार्ड 30 अक्टूबर, 2022 को जारी किया गया था . जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. भारतीय स्टेट बैंक क्लर्क भर्ती 2022 की परीक्षा देश भर में कंप्यूटर आधारित मोड में होगी. कब-कब होगी परीक्षा? यह परीक्षा 12, 19, 20 और 25 नवंबर, 2022 को होगी. परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को अपने संबंधित हॉल टिकट के साथ-साथ सरकार द्वारा जारी एक अन्य वैध फोटो पहचान प्रमाण परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना है. SBI क्लर्क परीक्षा चार पालियों में सुबह 9 बजे से 10 बजे तक, 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक, दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक और शाम 4:30 से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जा रही है. हिमाचल में नहीं हो रही परीक्षा हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के कारण  12 नवंबर को परीक्षा आयोजित नहीं की जा रही है.. प्रारंभिक परीक्षा में 100 अंकों के लिए ऑब्जेक्टिव टेस्ट शामिल होगी. परीक्षा 1 घंटे की अवधि की होगी जिसमें 3 खंड होंगे- अंग्रेजी भाषा , Numerical Ability और Reasoning Ability. इस परीक्षा के बाद कैटेगरी के अनुसार एक मेरिट तैयार की जाएगी. SBI Po Prelims Exam 2021 में 58.2 फीसद कटऑफ गई थी. परीक्षा के लिए दिशा निर्देश

  • उम्मीदवारों को समय स्लॉट के अनुसार परीक्षा स्थल पर पहुंचना होगा. देर से आने वालों को परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी.उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा.
  • सभी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अपने संबंधित हॉल टिकट की एक हार्ड कॉपी और एक वैलिड सरकार द्वारा जारी फोटो आईडी प्रमाण, जैसे पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी आदि में से किसी एक को लेकर जाना होगा.
  • परीक्षा केंद्र पर हर समय कोविड-19 से बचाव के दिशा-निर्देशों के अनुसार व्यवहार का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य है. सेंटर पर मास्क पहनना अनिवार्य है. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना जरूरी है.
  • परीक्षा हॉल के अंदर दस्ताने, पानी की बोतल, हैंड सैनिटाइजर, साधारण पेन, पेंसिल, इरेज़र ले जाने की अनुमति दी गई है.
  • उम्मीदवारों को फोटो चिपकाने के लिए गोंद और बाएं अंगूठे के निशान, परीक्षा से संबंधित दस्तावेजों को चिपकाने के लिए स्याही स्टैंप पैड लाना होगा.
  • उम्मीदवारों के पास अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल होना चाहिए. साथ ही आरोग्य सेतु ऐप में रिस्क फैक्टर दिखाई देना चाहिए.
  • कैलकुलेटर, मोबाईल फोन, ईयरफोन, टैबलेट, ब्लूटूथ डिवाइस और अध्ययन सामग्री जैसे पेपर, शीट, किताब, नोटबुक आदि जैसे गैजेट परीक्षा हॉल के अंदर प्रतिबंधित हैं.