SBI recruitment new rules: देश के सार्वजानिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने प्रेग्नेंट महिला कैंडिडेट्स के लिए भर्ती नियमों (sbi recruitment rules for pregnant woman) में बदलाव करने वाला एक सर्कुलर जारी किया था, जिसमें बैंक ने कहा कि नई भर्ती की स्थिति में तीन महीने से ज्यादा प्रेग्नेंट महिला कैंडिडेट को अस्थायी तौर पर अयोग्य माना जाएगा. पीटीआई की खबर के मुताबिक, वह प्रसव के बाद चार महीने के भीतर बैंक में शामिल हो सकती हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि बाद में बैंक के इस फैसले को लेकर हुए विवाद के बीच बैंक ने इस सर्कुलर को वापस ले लिया है. 

बैंक ने दी सफाई

बैंक ने एक बयान में कहा कि बैंक का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं के लिए सर्विस के लिए बने पुराने नियमों की स्पष्ट व्याख्या करना था. बैंक हमेशा अपने महिला कर्मचारियों के विकास के लिए तत्पर रहा है. हालांकि लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए स्टेट बैंक इस सर्कुलर को स्थगित कर रहा है.

क्या था नियम

खबर के मुताबिक, एसबीआई (SBI) ने नई भर्तियों या पदोन्नत लोगों के लिए अपने लेटेस्ट मेडिकल फिटनेस गाइडलाइंस में कहा कि तीन महीने के समय से कम गर्भवती महिला कैंडिडिट्स को फिट माना जाएगा. बैंक की तरफ से 31 दिसंबर, 2021 को जारी फिटनेस संबंधित स्टैंडर्ड के मुताबिक, प्रेग्नेंसी के तीन महीने से ज्यादा होने की स्थिति में महिला उम्मीदवार को अस्थायी रूप से अयोग्य माना जाएगा. इस स्थिति में उन्हें बच्चे के जन्म के बाद चार महीने के भीतर शामिल होने की परमिशन दी जा सकती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

1 फरवरी 2022 से एसबीआई का ग्राहकों के लिए नया नियम

भारतीय स्टेट बैंक आगामी 1 फरवरी से अपने कस्टमर्स के लिए भी नया नियम लेकर आने वाला है. इसमें पैसे ट्रांसफर करना महंगा पड़ने वाला है. एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, बैंक ने 1 फरवरी 2022 से आईएमपीएस (IMPS) ट्रांजैक्शन में एक नया स्लैब शामिल किया है. यह स्लैब 2 लाख से 5 लाख रुपये का है. 1 फरवरी से 2 लाख से 5 लाख रुपये के बीच बैंक ब्रांच से IMPS के जरिये फंड ट्रांसफर करने पर 20 रुपये + GST देना होगा.