BRO में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, सैलरी भी अच्छी, जानें कैसे करें अप्लाई
Recruitment : बीआरओ के इस वैकेंस के तहत आवदेन 16 जुलाई 2019 से पहले तक किए जा सकते हैं. अगर आप इन पदों के लिए योग्यता पूरी करते हैं तो आपके लिए यह नौकरी पाने का एक बेहतरीन मौका है.
सीमा सड़क संगठन यानी BRO ने ड्राइवर मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट, इलेक्ट्रीशियन और विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए बड़ी संख्या में आवेदन मंगाए हैं. बीआरओ के इस वैकेंस के तहत आवदेन 16 जुलाई 2019 से पहले तक किए जा सकते हैं. अगर आप इन पदों के लिए योग्यता पूरी करते हैं तो आपके लिए यह नौकरी पाने का एक बेहतरीन मौका है. यहां हम इस वैकेंसी से जुड़ी सारी बातों की चर्चा कर रहे हैं.
वैकेंसी से जुड़ी खास बातें
पद का नाम - ड्राइवर मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट, इलेक्ट्रीशियन और वाहन मेकैनिक
पदों की संख्या - 778 (ड्राइवर मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट-388, इलेक्ट्रीशियन-101, वाहन मेकैनिक-92, मल्टी स्किल्ड वर्कर (कुक)-197)
वेतनमान -19900-44400/- रुपये, 18000-39900/- रुपये
योग्यता - 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा
आयु सीमा -18 से 27 वर्ष
नौकरी करने का स्थान - खड़की (महाराष्ट्र)
आवेदन शुल्क
इन पदों पर भर्ती के लिए सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 50 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना है, जबकि एससी-एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है. यह शुल्क सीधे In favour of Commandant, GREF Centre, Pune 411015 में जमा करना होगा.
ऐसे करें अप्लाई
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आपको बीआरओ की बेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल उसे अच्छे से भरें और संबंधित निर्देशों का पालन करें. इस वैकेंसी में उम्मीदवार को शारीरिक परीक्षा, प्रैक्टिकल परीक्षा और लिखित परीक्षा से होकर गुजरना होगा.