Sarkari Jobs: इस सरकारी कंपनी में निकली वैकेंसी, सैलरी 28790 से 46720 रुपए तक
अगर आप यूसीआईएल (UCIL) में इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं तो 22 जून 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
भारत सरकार (Govt. of India) के डिपार्टमेंट ऑफ एटोमिक एनर्जी के तहत आने वाली पीएसयू द यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (The Uranium Corporation of India Limited) ने माइनिंग मेट, अप्रैंटिंस और ट्रेनी पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. अगर आप यूसीआईएल (UCIL) में इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं तो 22 जून 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
वैकेंसी की मुख्य बातें
पद का नाम - माइनिंग मेट, अप्रैंटिंस और ट्रेनी
खाली सीटों की संख्या - 136
योग्यता - मैट्रिक/10वीं या समकक्ष; इंटरमीडिएट/12वीं या समकक्ष; फर्स्ट डिवीजन के बॉयलर अटेंडेंट सर्टिफिकेट के साथ मैट्रिक; DGMS की तरफ से जारी किए गए अप्रतिबंधित खनन मेट सर्टिफिकेट ऑफ कॉम्पिटिशन के साथ इंटरमीडिएट और संबंधित ट्रेडों में सर्टिफाइड; बीएससी (फिजिक्स/रसायन विज्ञान)
सैलरी - 28,790 से 46,720 रुपए हर महीने
उम्रसीमा - 25 से 35 साल (उम्रसीमा का कैलकुलेशन 30 अप्रैल 2020 के आधार पर किया जाएगा)
सीटों का गणित
ग्रेजुएट ऑपरेशनल ट्रेनीज़ - 04 (केमिकल), माइनिंग मेट-सी (52), बॉयलर-कम-कंप्रेसर अटेंडेंट-ए (03), विंडिंग इंजन ड्राइवर-बी (14), ब्लास्टर-बी (04), अपरेंटिस - 53 (माइनिंग) मेट) और अप्रैंटिस - 06 (लैब असिस्टेंट) के लिए तय हैं.
जरूरी तारीखें
ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 18 मई 2020
ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 22 जून 2020
परीक्षा फीस
इस वैकेंसी में अप्लाई करने वाले जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट को परीक्षा फीस के तौर पर 500 रुपए जमा करनी है. फीस पेमेंट क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिये कर सकते हैं. इस वैकेंसी में अप्लाई करने वाले एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और किसी भी महिला कैंडिडेट को परीक्षा फीस नहीं देनी है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
ऐसे करें अप्लाई
इस वैकेंसी में रुचि रखने वाले कैंडिडेट को ऑनलाइन अप्लाई करना है. इसके लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट https://cdn.digialm.com/EForms/configuredHtml/1258/65230/Instruction.html पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. बता दें, इस वैकेंसी के तहत नौकरी करने का स्थान पूर्वी सिंहभूम (झारखंड) होगा.