BSF Recruitment 2020: अगर आप बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में बड़े पद पर सरकारी जॉब (Sarkari Jobs) पाने की चाहत रखते हैं तो फिलहाल शानदार मौका है. बीएसएफ ने पायलट, इंजीनियर और ऑफिसर पद के लिए सरकारी जॉब के लिए वैकेंसी निकाली है. अगर आप इन पदों के लिए जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं और इसमें रुचि रखते हैं तो 31 दिसंबर 2020 तक इसमें अप्लाई कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैकेंसी में मुख्य बातें

पद का नाम - पायलट, इंजीनियर और लॉजिस्टिक ऑफिसर्स

खाली सीटों की संख्या - 35 

पे स्केल - 67,700 रुपए से लेकर 2,16,600 रुपए तक (लेवल 11,12,13 के मुताबिक)

उम्रसीमा - 56 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए (उम्र का कैलकुलेशन 31 दिसंबर 2020 के मुताबिक होगा)

जरूरी तारीख

ऑफलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 2 जुलाई 2020

ऑफलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 31 दिसंबर 2020

ऐसे करें अप्लाई

इन पदों के लिए ऑफलाइन अप्लाई करना है, एक तय फॉर्मेट के एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर उसे अच्छी तरह भरकर और इसके साथ मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अटैच कर निम्न पते पर 31 दिसंबर 2020 से पहले तक भेज देना है. तय फॉर्मेट का एप्लीकेशन फॉर्म नोटिफिकेशन के आखिर में भी है. 

पता: "DIG (Pers), FHQ BSF, Pers Dte, CGO Complex, Block 10, Lodhi Road, New Delhi - 110 003" 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

वैकेंसी में कैंडिडेट का मेडिकल और फिजिकल फिटनेस टेस्ट भी होगा. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं. इस वैकेंसी में कैंडिडेट का सलेक्शन लिखित परीक्षा, प्रैक्टिकल टेस्ट, मेडिकल एग्जाम और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा. कैंडिडेट को वर्क एक्सपीरियंस के पेपर भी सबमिट करने होंगे.