भारतीय रेल ने सहायक लोको पायलट और तकनीशियनों की भर्ती के लिए आयोजित की गई प्रथम चरण की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. दूसरे चरण की परीक्षा के लिए पहले चरण में कुल 5,88,605 उम्मीदवार सफल रहे. पहले चरण की परीक्षा इस साल नौ अगस्त से चार सितंबर तक आयोजित की गई थी, जिनमें 36 लाख से ज्‍यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले चरण की परीक्षा देश भर में फैले 440 केंद्रों में ये परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की गई थी. भारतीय रेल ने 64,371 पदों पर सहायक लोको पायलटों और तकनीशियनों की भर्ती के लिए विज्ञापन दिया है. जिन अभ्यर्थियों ने कंप्यूटर आधारित टेस्ट दिया था और अपनी इच्‍छानुसार आरआरबी का चयन किया था वे लोग अपने चयन किए हुए आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्‍ध कराए गए लिंक पर लॉग इन कर परीक्षा में प्राप्‍त किए अंक देख सकते हैं.

पहले चरण में सफल रहे उम्‍मीदवारों को 12 से 14 दिसंबर तक दूसरे चरण की परीक्षा देनी होगी. उम्मीदवार परीक्षा के निर्धारित दिन से 10 दिन पहले अपने परीक्षा केंद्र की सूचना डाउनलोड कर सकते हैं. उन्‍हें ई-कॉल लेटर परीक्षा की तारीख से चार दिन पहले उपलब्ध करा दिया जाएगा.

उम्‍मीदवारों को ई-कॉल लेटर को डाउनलोड करने के बारे में एसएमएस, ई-मेल और आरआरबी की वेबसाइट के जरिए भी सूचित किया जाएगा.