वेस्टर्न रेलवे ने स्पोट्स कोटा के तहत ग्रुप सी की विभिन्न पोस्टों के लिए एप्लीकेशन मांगे हैं. इन पदों के लिए 13 सितम्बर 2019 के पहले अप्लाई किया जाना है. स्पोट्स कोटा के तहत कुल 21 पोस्टों पर भर्ती की जानी है.

स्पोट्स कोटा के तहत मांगे गए इस तरह के खिलाड़ी
    एथलिटिक्स (IA)
    एथलिटिक्स (W)
    क्रिकेट (W)
    कुश्ती (M) (Free Style)
    कुश्ती (M) (Greco and Roman)
 
 
अधिक जानकारी के लिए यहां देखें

इन पोस्टों के लिए अप्लाई करने को आप अधिक जानकारी के लिए 10 अगस्त को आए इम्पलायमेंट न्यूजपेपर को देख सकते हैं. वेस्टन रेलवे ने नोटिफिकेशन संख्या RRCNVR/01/2019 (स्पोट्स कोटा) के तहत इन पोस्टों पर एप्लीकेशन मांगी है.