ई-वॉलेट कंपनी पेटीएम युवाओं को बेहतरीन मौका दे रही है. इसके लिए कंपनी ने 300 पदों पर नौकरी निकाली है. पेटीएम की सफलता में युवाओं की अहम भूमिका रही है. दरअसल, यंगस्‍टर्स इस डिजिटल प्‍लेटफॉर्म का ज्‍यादा यूज करते हैं. यही वजह है कि पेटीएम की ओर से युवाओं को अपने साथ जोड़ने के लिए लगातार कोशिश की जाती है. यह वैकेंसी Paytm के वेंचर पेटीएम मॉल के लिए है. कंपनी बिजनेस की अलग-अलग पोजी‍शन और रोल्‍स के लिए प्रोफेशनल्‍स हायर करेगी. पेटीएम मॉल वन97 कम्‍युनिकेशंस की विंग पेटीएम ई-कॉमर्स का हिस्‍सा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

300 लोगों को देगी नौकरी

पेटीएम मॉल की योजना अगले कुछ महीनों में 300 लोगों को नौकरी देने की है. यह कंपनी के हाल में नौकरी पर रखे गए 200 लोगों से अलग होगी. चीन की अलीबाबा से वित्त पोषित पेटीएम मॉल देश की तेजी से ऑनलाइन से ऑफलाइन (ओ2ओ) कंपनी है. पिछले छह महीने में कंपनी का ओ2ओ कारोबार 200 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर से बढ़ा है. 

कारोबार, प्रौद्योगिकी और उत्पदान श्रेणी में वैकेंसी

पेटीएम मॉल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीनिवास मोथे ने कहा, ‘‘हमें ओ2ओ कारोबार में मजबूत वृद्धि की संभावना है. इस वृद्धि को बरकरार रखने के लिए हमने अपने कुछ कर्मचारी समूहों को पुनगर्ठित किया है और 200 से अधिक लोगों को अपने कारोबार से जोड़ा है.’’ उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ महीनों में उनकी योजना 300 और लोगों को नौकरी देने की है. यह कारोबार, प्रौद्योगिकी और उत्पाद श्रेणी में होगी.

अलीबाबा ग्रुप से मिल चुका है फंड

पेटीएम मॉल के बिजनेस को बढ़ाने के लिए कंपनी 1000 से भी ज्‍यादा लोगों को वन97 कम्‍युनिकेशंस से ई-कॉमर्स विंग में ला चुकी है. हाल ही में पेटीएम मॉल को अलीबाबा की तरफ से फंड भी मिला है.