ONGC में निकली हैं बंपर नौकरी, 20 फरवरी से पहले ऐसे करें आवेदन
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC ) ने गुजरात में नॉन एक्जीक्यूटिव पदों के लिए बड़े पैमाने पर भर्ती निकाली है. कंपनी की ओर से निकाले गए विज्ञापन में लगभग 737 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC ) ने गुजरात में नॉन एक्जीक्यूटिव पदों के लिए बड़े पैमाने पर भर्ती निकाली है. कंपनी की ओर से निकाले गए विज्ञापन में लगभग 737 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों के लिए 20 फरवरी तक आवेदन किया जा सकता है. आवेदन करने के लिए ONGC की आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर जा कर आवेदन करना होगा.
ONGC के नॉन एक्जीक्यूटिव पदों पर आवेदन के लिए ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तारीख : 31 जनवरी 2019
आवेदन की आखिरी तारीख : 20 फरवरी 2019
ONGC नॉन एक्जीक्यूटिव पदों की जानकारी
A-2 श्रेणी की 301 पोस्ट हैं
A-1 श्रेणी की 428 पोस्ट हैं
W-1 श्रेणी की 08 पोस्ट हैं
ये है आयु सीमा
सामान्य श्रेणी के लिए 18 से 30 साल
ओबीसी श्रेणी के लिए 18 से 33 साल
एससी/एसटी श्रेणी के लिए 18 से 35 साल
W-1 पदों के लिए आयु सीमा
सामान्य श्रेणी के लिए 18 से 27 साल
ओबीसी श्रेणी के लिए 18 से 30 साल
एससी/एसटी श्रेणी के लिए 18 से 32 साल
ऐसे होगा चयन
ओएनजीसी नॉन एक्जीक्यूटिव पोस्टों के लिए चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी.
पहले चरण के तहत कंप्यूटर बेस टेस्ट होगा
दूसरे चरण में स्किल टेस्ट होगा जिसमें फिजिकल टेस्ट, ड्राइविंग टेस्ट, फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट होगा, स्टेनोग्राफी टेस्ट होगा फिर टाइपिंग टेस्ट होगा.
अन्य जानकारियां
इस परीक्षा के लिए लिखित परीक्षा कंप्यूटर बेस टेस्ट के आधार पर आयोजित की जाएगी. ये गुजरात के विभिन्न शहरों में आयोजित होगी. सामान्य व ओबीश्रेणी के आवेदकों को रजिस्ट्रेशन शुल्क के तौर पर 370 रुपये जमा करने होंगे. सभी इच्छुक लोग आधिकारिक जानकारी के लिए ऑफीसियल नोटिफिकेशन https://www.ongcindia.com/wps/wcm/connect/770579cf-0c7e-4c6f-bcce-9636439d60be/advtgujarat2019.pdf?MOD=AJPERES&CONVERT_TO=url&CACHEID=ROOTWORKSPACE-770579cf-0c7e-4c6f-bcce-9636439d60be-myyQNAq देख सकते हैं.