NHAI Recruitment 2018: एनएचआई ने निकाली इन पदों के लिए नौकरियां, जल्द करें आवेदन
नेशनल हाईवे एथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने 70 युवा फाइनेंशियल प्रोफेशनलों को भर्ती करने के लिए नोटिस निकाला है. यह नोटिस विभाग की वेबसाइट nhai.gov.in. पर उपलब्ध है.
नेशनल हाईवे एथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने 70 युवा फाइनेंशियल प्रोफेशनलों को भर्ती करने के लिए नोटिस निकाला है. यह नोटिस विभाग की वेबसाइट nhai.gov.in. पर उपलब्ध है. इन फाइनेंशियल प्रोफेशनलों को 2 वर्षों के लिए कांट्रेक्ट पर रखा जाएगा. इनकी समयावधि को 1 महीने के लिए बढ़ाया जा सकता है. इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 11 दिसम्बर है.
ये योग्यता होनी अनिवार्य है
इन पदों के आवेदन के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कॉमर्स एव एकाउंट्स की डिग्री होना अनिवार्य है. साथ ही CAI/ICWAI/MBA फाइनेंस में डिग्री होना अनिवार्य है. नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन कर्ता को फाइनेंशियल एकाउंटिंग, बजट्री, इंटरनल ऑडिट, कांट्रैक्ट मैनेजमेंट व फंड मैनेजमेंट तथा डिस्बर्समेंट में अनुभव होना अनिवार्य है. ये अनुभव किसी केंद्र सरकार, राज्य सरकार या केंद्र शासित राज्य की किसी संस्था में काम करने का होना चाहिए.
यह है आयु सीमा
आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 32 वर्ष से कम होनी चाहिए.