NEET UG 2024 last date extended: अब 10 अप्रैल तक कर सकते हैं नीट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन, 5 मई को होगी परीक्षा
NEET UG Registration 2024 last date extended: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडरग्रेजुएट यानी NEET UG 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है.
NEET UG 2024 last date extended: अब 10 अप्रैल तक कर सकते हैं नीट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन, 5 मई को होगी परीक्षा
NEET UG 2024 last date extended: अब 10 अप्रैल तक कर सकते हैं नीट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन, 5 मई को होगी परीक्षा
NEET UG Registration 2024 last date extended: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडर ग्रेजुएट यानी NEET UG 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट (NEET UG 2024 last date extended) डेट आगे बढ़ा दी गई है. अगर आप इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएं थे तो अब 10 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. पहले आवेदन की लास्ट डेट 8 अप्रैल थी.
NTA re-opens the registration window for NEET (UG) 2024 based on stakeholder requests. Revised dates for online application forms: 9th to 10th April 2024 (up to 10:50 P.M.). Last date for fees payment: 10th April 2024 (up to 11:50 P.M.). One-time opportunity, so apply carefully! pic.twitter.com/B7SdiK9Dtz
— National Testing Agency (@NTA_Exams) April 8, 2024
इस लिंक से डायरेक्ट कर सकते हैं आवेदन
https://neet.ntaonline.in/frontend/web/
जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन
NTA ने NEET UG 2024 के लिए फिर से रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दिए हैं. अब आप 10 अप्रैल तक, रात के 10:50 बजे तक अपना फॉर्म भर सकते हैं. आपके पास फीस भरने के लिए 10 अप्रैल रात 11:50 तक का समय है.
इस दिन होगी परीक्षा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
NEET UG 2023 परीक्षा 7 मई 2023 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक एक पाली में परीक्षा आयोजित की जाएगी.
भाषा के आधार पर तय होगा पेपर का रंग
एनटीए ने इस साल पेपर के रंग भाषा के अनुसार अलग-अलग किए हैं. अंग्रेजी और हिंदी के स्टूडेंट्स को सफेद पेपर मिलेंगे. रीजनल भाषाओं का पेपर पीला होगा. उर्दू का प्रश्न पत्र हरा होगा.
इस दिन होगी परीक्षा
NEET UG प्रवेश परीक्षा 5 मई को होगी. यह परीक्षा एक शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक होगी. पेपर 13 भाषाओं में होगा. अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू इनमें शामिल हैं.
क्या है नीट परीक्षा
नीट (NEET) का फुल फॉर्म NATIONAL ELIGIBILITY CUM ENTRANCE TEST है. यह राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा NTA की तरफ से आयोजित किया जाता है. NEET एक तरीके का ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट (एआईपीएमटी) है. भारतीय चिकित्सा और दंत चिकित्सा संस्थानों में एमबीबीएस और बीडीएस डिग्री के लिए प्रवेश परीक्षा है. यह राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा संचालित किया जाता है. इस परीक्षा को पास करने के बाद ही आपको किसी MBBS कॉलेज में एडमिशन मिलता है. NEET UG भारत की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है. यह देश भर के सरकारी, प्राइवेट और अन्य सभी मेडिकल कॉलेजों में ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है.
क्या है एग्जाम पैटर्न
परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी. फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से 200 मल्टीपल चॉइस टाइप आधारित प्रश्न होंगे. हर एक विषय को दो खंडों में रखा जाएगा, खंड ए और खंड बी. खंड ए में 35 प्रश्न हैं, जबकि खंड बी में 15 सवाल हैं. जबकि सेक्शन ए में 35 प्रश्न हैं, जबकि खंड बी में 15 सवाल हैं. जबकि सेक्शन ए में सभी 35 प्रश्नों का प्रयास किया जा सकता है, सेक्शन बी में 15 में से 10 प्रश्न करने का विकल्प दिया जाएगा.
ऐसे करना होगा आवेदन
NTA की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाएं.
यहां आपको होम पेज पर NEET UG 2024 लिंक दिखेगा.
इसके बाद आपको यहां अपनी डीटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
रजिस्ट्रेशन के बाद आपको फॉर्म भरकर अपना डाक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा.
सबसे लास्ट में फीस भरकर फॉर्म सब्मिट कर दें.
08:07 AM IST