मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने सिविल जज ग्रेड 2 परीक्षा के प्री एग्जाम स्कोर या प्राप्तांक को हाल ही में जारी कर दिया है. आपको बता दें इस पद पर 190 लोगों का चयन होना है. इसमें सामान्य वर्ग के लिए 95, ओबीसी के लिए 27, एससी के लिए 30, एसटी के लिए 38 सीटें निर्धारित हैं. इसकी परीक्षा 23 फरवरी 2019 को आयोजित की गई थी. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की वेबसाइट पर हाल ही में स्कोर अपलोड किया गया है. इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 20 जनवरी 2019 थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे करें रिजल्ड डाउनलो़ड

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने सिविल जज ग्रेड 2 परीक्षा की प्री एग्जाम स्कोर को जानने के लिए आपको मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां एक पेज ओपन होगा जिसमें लॉग इन करना होगा. लॉग इन करने के लिए आपको अपना एप्लीकेशन नंबर भरना होगा और जन्मतिथि डालना होगा. इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीरपी जाएगा. उस ओटीपी नंबर को डालने पर स्कोर कार्ड आपके सामने होगा. 

इतना मिलेगा वेतन

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई में स्नातक होना जरूरी है. एक बार सलेक्शन हो जाने पर अभ्यर्थी की सैलरी का वेतनमान ₹27,700-770-33,090-920-40,450-1080-44,770/- रुपये होगा. इस पद पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा 21 से 35 साल तक है. इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2019 थी.