7th Pay Commission latest News; 10 लाख कर्मचारियों को मिलेगा 5% DA, सरकार कर सकती है ऐलान
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के DA में 4% बढ़ोतरी की उम्मीद है. इससे केंद्र सरकार के 1.1 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनरों के अलावा अन्य राज्यों के कर्मचारियों को भी फायदा होगा.
गुजरात (Gujarat) के बाद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 10 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) की सौगात मिलने वाली है. सरकारी सूत्रों की मानें तो मध्य प्रदेश सरकार नए फाइनेंशियल ईयर में महंगाई भत्ते को 12% से बढ़ाकर 17% करेगी. हालांकि यह सौगात उन्हें देर से मिलेगी. क्योंकि अन्य राज्यों में यह लागू हो चुका है.
इसके साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों के DA में 4% बढ़ोतरी की उम्मीद है. इससे केंद्र सरकार के 1.1 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनरों के अलावा अन्य राज्यों के कर्मचारियों को भी फायदा होगा. उनका महंगाई भत्ता 17 प्रतिशत से बढ़कर 21 प्रतिशत हो जाएगा.
UP-TET उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष अनुराग सिंह और एजी ऑफिस ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष और सिटिजन्स ब्रदरहुड के अध्यक्ष हरीशंकर तिवारी के मुताबिक नवंबर में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) 328 हो गया है. अब दिसंबर के सूचकांक में 12 अंक की कमी होने पर ही DA चार प्रतिशत से कम होगा. लेकिन ऐसा पिछले डेढ़ दशक में नहीं हुआ. इसलिए चार प्रतिशत बढ़ोतरी होना तय है. अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 17 प्रतिशत DA मिल रहा है. इसलिए 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी. हालांकि इसका ऐलान मार्च में होने की उम्मीद है.
TRENDING NOW
232 परिषदीय शिक्षकों को लाखों का एरियर
उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों के लिए भी अच्छी खबर आ रही है. यहां 68500 शिक्षक भर्ती के तहत चयनित 232 सहायक अध्यापकों को नये साल पर एरियर का तोहफा मिलेगा. बेसिक शिक्षा विभाग की मानें तो 30 जनवरी को एरियर भुगतान का आदेश जारी किया जाएगा. ये शिक्षक सितंबर 2018 में तैनात हुए थे. उनका वेतन 28 फरवरी 2019 से बनना शुरू हुआ. इससे शिक्षकों को सवा दो लाख रुपये तक का एरियर मिलेगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
आपको बता दें कि गुजरात सरकार (Gujarat) ने नए साल में 9.61 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों (Pensioner) को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने जनवरी 2019 से जून 2019 के DA में 5% बढ़ोतरी की है. गुजरात के डिप्टी CM नितिन पटेल के मुताबिक राज्य के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को सरकार की तरफ से यह नए साल का तोहफा है. अब उन्हें 17% DA मिलेगा. पहले उन्हें 12% DA मिल रहा था. कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) बढ़ने के साथ सैलरी में एक और इजाफा हुआ है. उनका ट्रांसपोर्ट अलाउंस (TA) भी बढ़ गया है. इससे कर्मचारियों की सैलरी में 810 रुपए से लेकर 4320 रुपए सालाना की बढ़ोतरी हुई है.
06:12 AM IST