कितना कमाते हैं LIC एजेंट? बीमा कंपनी ने खुद खोल दिया मंथली इनकम का पूरा राज
LIC Agent Income: एलआईसी एजेंट हर महीने बीमा पॉलिसी बेचकर कितना कमा लेते हैं? अगर आप भी जानना चाहते हैं इस सवाल का जवाब तो यहां मिलेगी आपको सारी जानकारी.
LIC Agent Income: हिमाचल प्रदेश में एलआईसी एजेंट औसतन प्रति माह 10,328 रुपये कमाते हैं. यह सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में काम कर रहे एलआईसी एजेंट की कमाई के मुकाबले सबसे कम है. एलआईसी ने इस बारे में वित्त मंत्रालय को आंकड़ा दिया है. इसके अनुसार, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एलआईसी एजेंट की औसत मासिक आय सबसे अधिक 20,446 रुपये है.
जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के एजेंट की संख्या अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सबसे कम 273 जबकि हिमाचल प्रदेश में 12,731 एजेंट हैं. आंकड़ों के मुताबिक, सार्वजनिक क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी के देश भर में 13,90,920 एजेंट हैं.
उत्तर प्रदेश में 11,887 रुपये मासिक आय
बड़े राज्यों में, उत्तर प्रदेश में एलआईसी एजेंट की अधिकतम संख्या 1.84 लाख से अधिक है. वहीं इनकी औसत मासिक आय 11,887 रुपये है. आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में 1.61 लाख से अधिक एलआईसी एजेंट है. उनकी औसत मासिक आय 14,931 रुपये है.
पश्चिम बंगाल में होती है कितनी कमाई?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पश्चिम बंगाल में एलआईसी एजेंट की तीसरी सबसे बड़ी संख्या है. वहां 1,19,975 एजेंट हैं, जिनकी औसत मासिक आय 13,512 रुपये है. तमिलनाडु में 87,347 एलआईसी एजेंट हैं, जिनकी औसत मासिक आय 13,444 रुपये है. वहीं कर्नाटक में 81,674 एजेंट हैं, जिनकी औसत मासिक आय 13,265 रुपये है.
राजस्थान, मध्य प्रदेश में होती है कितनी कमाई
राजस्थान में एलआईसी एजेंट की संख्या 75,310 है, जिनकी मासिक आय 13,960 रुपये है. एलआईसी के आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश में, 63,779 एजेंट हैं, जिनकी औसत मासिक आय 11,647 रुपये है. वही दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में (दिल्ली एनसीआर) में 40,469 एजेंट है, जिनकी औसत मासिक आय 15,169 रुपये है.
04:17 PM IST