Meta, Amazon और Twitter के बाद अब फैशन कंपनी H&M करेगी छंटनी, 1500 कर्मचारियों पर लटकी Layoffs की तलवार
H&M Layoffs: स्वीडन की दिग्गज फैशन कंपनी H&M छंटनी की तैयारी में है. इतना ही नहीं, एचएंडएम के अलावा, यूएस फूड डिलीवरी सर्विस डोरडैश इंक ने भी 1250 नौकरियों में कटौती करने का फैसला किया है.
Layoffs in H&M: Meta, Amazon और Twitter के बाद अब स्वीडन की दिग्गज फैशन कंपनी H&M छंटनी की तैयारी में है. कंपनी ने वैश्विक स्तर पर 1500 कर्मचारियों की छंटनी करने का फैसला किया है. दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी फैशन रिटेलर कंपनी H&M ने मंहगाई के ऊंचे स्तर और रूस-यूक्रेन के युद्ध के चलते लागत में इजाफा होने के कारण कर्मचारियों की छंटनी का फैसला लिया है.
इतना ही नहीं, एचएंडएम के अलावा, यूएस फूड डिलीवरी सर्विस डोरडैश इंक (US Food Delivery Service DoorDash Inc) भी अपने कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी में है. DoorDash Inc ने 1,250 नौकरियों में कटौती करने का फैसला किया है.
ये कहना है कंपनी की सीईओ का
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने H&M की CEO हेलेना हेल्मर्सन के हवाले से बताया है कि लागत घटाने और दक्षता को सुधारने के उद्देश्य से कुछ कदम उठाए जा रहे हैं. इसके तहत ऑर्गेनाइजेशन का रिव्यू भी किया जा रहा है. इससे कुछ सहकर्मी भी प्रभावित होंगे. बता दें कि H&M के दुनियाभर में करीब 1,55,000 कर्मचारी हैं. कंपनी का मानना है कि कर्मचारियों की छंटनी के कदम से साल में 2 बिलियन स्वीडिश क्राउन (190 मिलियन डॉलर) बचाने में मदद मिलेगी.
हाल ही में कई दिग्गज कंपनियों में हुई है छंटनी
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
कंपनी ने ये फैसला उस समय में किया है, जब आईटी कंपनियों में तमाम कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने की खबरें लगातार आ रही हैं. 9 नवंबर को फेसबुक की मूल कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स (META CEO) के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने भी 11000 कर्मचारियों को निकालने का ऐलान किया था. कंपनी ने रेवेन्यू में कमी को छंटनी की वजह बताया था. वहीं एमजॉन, गूगल और ट्विटर ने भी हाल ही में छंटनी की है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:25 AM IST