KVS Recruitment 2022: केवीएस में 13 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, जानें शैक्षिक योग्यता और कौन कर सकता है आवेदन
KVS Recruitment 2022: केवीएस भर्ती 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी की जा चुकी है. उम्मीदवार अपनी शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा भी चेक कर सकते हैं.
KVS Recruitment 2022: केवीएस में 13 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, जानें शैक्षिक योग्यता
और कौन कर सकता है आवेदन
KVS Recruitment 2022: केवीएस में 13 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, जानें शैक्षिक योग्यता
और कौन कर सकता है आवेदन
Sarkari Naukri 2022: केंद्रीय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन टीचिंग कैटेगरी के 13 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 दिसंबर 2022 से शुरू होंगे जबकि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2022 तय की गई है. केंद्रीय विद्यालय संगठन भर्ती के लिए आवेदन के साथ भर्ती परीक्षा भी ऑनलाइन मोड में होगी. उम्मीदवार केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इन पदों पर होगी भर्ती
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस भर्ती अभियान के तहत प्राथमिक स्नातक शिक्षक (पीजीटी), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी), स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी), पीआरटी संगीत, सहायक प्राचार्य और उप प्रधानाचार्य जैसे शिक्षण पदों के लिए विभिन्न रिक्तियां भरी जाएंगी. जबकि लाइब्रेरियन, वित्त अधिकारी, सहायक अभियंता (सिविल), सहायक अनुभाग अधिकारी (ASO), वरिष्ठ सचिवालय सहायक (UDC), कनिष्ठ सचिवालय सहायक (LDC), हिंदी अनुवादक, और आशुलिपिक ग्रेड- II सहित गैर-शिक्षण पद भी होंगे.
सेलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का सिलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के आधार पर होगा. सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को देश भर में मौजूद किसी भी केंद्रीय विद्यालय में नियुक्ति किया जा सकता है.
आवेदन फी
UR / OBC / EWS: Rs. 1000/-
SC / ST / PWD: Nil
Payment Mode: ऑनलाइन
शैक्षिक योग्यता
पीआरटी- प्राइमरी स्कूलों में टीचर बनने के लिए उम्मीदवारों को डीएड/जेबीटी/बीएड करने के साथ सीटीईटी भी पास होना चाहिए.
टीजीटी- बीएड करने के साथ सीटीईटी पास होना चाहिए.
पीजीटी- पोस्ट ग्रेजुएशन और बीएड के साथ सीटीईटी पास होना चाहिए.
आयु सीमा (Age Limit)
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है जबकि अधिकतम उम्र सीमा विभिन्न पदों के अनुसार निर्धारित की गई है. पोस्ट ग्रेजुएट टीचर पद के लिए अधिकतम उम्र 40 वर्ष, ग्रेजुएट टीचर और लाइब्रेरियन पद के लिए 35 वर्ष और पीआरटी के लिए अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में छूट दी गई है.
कैसे चेक करें
- आधिकारिक वेबसाइट-kvsangathan.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर जाकर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें.
- एक नया वेबपेज खुलेगा, KCS रिक्रूटमेंट 2022 नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
- पीडीएफ एक्सेस करें और डिटेल चेक करें.
- पीडीएफ डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरत के लिए एक प्रिंट आउट लें.
आवेदन करने के लिए यहां है डायरेक्ट लिंक
06:17 PM IST