केंद्रीय विद्यालयों में 4000 से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, यहां देखें पूरी डिटेल
KVS RECRUITMENT 2022: केंद्रीय विद्यालयों में 4000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
केंद्रीय विद्यालयों में 4000 से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, यहां देखें पूरी डिटेल
केंद्रीय विद्यालयों में 4000 से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, यहां देखें पूरी डिटेल
KVS RECRUITMENT 2022: केंद्रीय विद्यालय संगठन, KVS ने पीजीटी, टीजीटी, प्रिंसिपल एवं अन्य पदों पर बंपर भर्ती निकाली है . पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन, LDCE के माध्यम से की जाएगी. पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. इस पद के माध्यम से 4014 पदों की भर्ती की जाएगी. जिनमें प्रिंसिपल के 278, वाइस प्रिंसिपल के 116, फाइनेंस ऑफिसर के 7, सेक्शन ऑफिसर के 22, पीजीटी/PGT के 1200, TGT के 2154 एवं हेडमास्टर के 237 पद शामिल हैं.
शैक्षिक योग्यता
- PGT – बीएड के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन
- TGT – बीएड के साथ ग्रेजुएशन
- प्रिंसिपल – बीएड एवं मास्टर डिग्री के साथ 8 वर्ष का अनुभव
- प्रिंसिपल – बीएड PGT के साथ 5 वर्ष का अनुभव
- सेक्शन ऑफिसर – ग्रेजुएशन के साथ 4 वर्ष का अनुभव
- फाइनेंस ऑफिसर – चार वर्ष का अनुभव
- हेडमास्टर – पीआरटी के साथ 5 वर्ष का अनुभव
पदों के अनुसार रिक्तियों की संख्या
- टीजीटी – 2154 पद
- पीजीटी – 1200 पद
- हेड मास्टर – 237 पद
- प्रिंसिपल – 278 पद
- वाइस-प्रिंसिपल – 116 पद
- फाइनेंस ऑफिसर – 7 पद
- सेक्शन ऑफिसर – 22 पद
TRENDING NOW
जानें- जरूरी तारीखें
आवेदन की तिथि- नवंबर 2022 का पहला सप्ताह
नियंत्रण अधिकारी द्वारा आवेदन लिंक बनाने और सभी कर्मचारियों को सर्कुलेशन करने की अंतिम तिथि- 09 नवंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए आवेदकों की अंतिम तिथि- 16 नवंबर 2022
नियंत्रण अधिकारी द्वारा सत्यापन और सीबीएसई को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि - 23 नवंबर 2022
एलडीसीई तिथि- अधिसूचित की जानी है
परीक्षा
एलडीसीई को केवीएस के क्षेत्रीय कार्यालयों के शहरों में अस्थायी रूप से स्थित केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के रूप में आयोजित किया जाएगा.
कैसे करना है आवेदन
आवेदकों के ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए लिंक सभी केवीएस, रीजनल ऑफिस/ केवीएस (हेडक्वार्टर) / ZIETs के डिप्टी कमिश्नर / इंचार्ज DCs/ असिस्टेंट कमिश्नर / डायरेक्टर्स प्रिंसिपल्स को प्रदान किया जाएगा.
08:35 PM IST