KVS Recruitment 2022:  केंद्रीय विद्यालय संगठन ( Kendriya Vidyalaya ) ने टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के करीब 13000 रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर एक नया नोटिफिकेशन जारी किया था. जिसमें अप्लाई करने की लास्ट डेट 26 दिसंबर है. उम्मीदवार KVS की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. महत्वपूर्ण तिथियां ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 5 दिसंबर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 26 दिसंबर आवेदन के लिए योग्य इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से प्राइमरी ग्रेजुएट टीचर (PGT), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT), पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), पीआरटी म्यूजिक, असिस्टेंट प्रिंपिसल, वाइस प्रिंसिपल आदि के पद भरे जाएंगे. केवीएस के पीआरटी, टीआरटी और टीजीटी पद के लिए आवेदन करने के लिए योग्यता अलग-अलग है. पीआरटी- प्राइमरी स्कूलों में टीचर बनने के लिए उम्मीदवारों को डीएड/जेबीटी/बीएड करने के साथ सीटीईटी भी पास होना चाहिए. टीजीटी- बीएड करने के साथ सीटीईटी पास होना चाहिए. पीजीटी- पोस्ट ग्रेजुएशन और बीएड के साथ सीटीईटी पास होना चाहिए. कुल पदों संख्या- 13404

  • पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT)- 1409
  • ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT)- 3176
  • प्राथमिक टीचर (PRT)- 6414
  • पीआरटी (संगीत)- 303
  • सहायक आयुक्त- 52
  • प्राचार्य- 239
  • वाइस प्रिंसिपल- 203
  • लाइब्रेरियन- 355
  • वित्त अधिकारी- 6
  • सहायक अभियंता (सिविल)- 2
  • सहायक अनुभाग अधिकारी (एएसओ)- 156
  • वरिष्ठ सचिवालय सहायक (यूडीसी)- 322
  • कनिष्ठ सचिवालय सहायक (एलडीसी)- 702
  • हिन्दी अनुवादक- 11
  • आशुलिपिक ग्रेड- II- 54

आवेदन शुल्क आवेदन शुल्क सभी पदों के लिए अलग-अलग है. उम्मीदवार इसे आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीएच और भूतपूर्व सैनिक श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों द्वारा कोई शुल्क भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है. सेलेक्शन प्रोसेस उम्मीदवारों का सिलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के आधार पर होगा. सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को देश भर में मौजूद किसी भी केंद्रीय विद्यालय में नियुक्ति किया जा सकता है. आवेदन फीस UR / OBC / EWS: Rs. 1000/- SC / ST / PWD: Nil Payment Mode: ऑनलाइन आयु सीमा (Age Limit) इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है जबकि अधिकतम उम्र सीमा विभिन्न पदों के अनुसार निर्धारित की गई है. पोस्ट ग्रेजुएट टीचर पद के लिए अधिकतम उम्र 40 वर्ष, ग्रेजुएट टीचर और लाइब्रेरियन पद के लिए 35 वर्ष और पीआरटी के लिए अधिकतम उम्र 30 वर्ष  होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में छूट दी गई है. कैसे चेक करें

  • आधिकारिक वेबसाइट-kvsangathan.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर जाकर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें.
  • एक नया वेबपेज खुलेगा, KCS रिक्रूटमेंट 2022 नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • पीडीएफ एक्सेस करें और डिटेल चेक करें.
  • पीडीएफ डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरत के लिए एक प्रिंट आउट लें.
  • आवेदन करने के लिए यहां है डायरेक्ट लिंक