JEE Advanced Result 2022: IIT बॉम्बे ने जारी किया JEE Advanced 2022 का रिजल्ट, इस लिंक से करें चेक
JEE Advanced 2022 Result: जेईई एडवांस्ड का परिणाम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT Bombay) की ओर से आज 10 बजे रिजल्ट जारी किया गया है.
JEE Advanced Result 2022: जेईई एडवांस 2022 का रिजल्ट जारी हो गया है. स्टूडेंट्स jeeadv.ac.in पर जाकर फाइनल आंसर की और अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं. IIT बॉम्बे जोन के आरके शिशिर जेईई (एडवांस्ड) 2022 में कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) में टॉप पर हैं. उन्होंने 360 अंकों में से 314 अंक हासिल किए. फीमेल स्टूडेंट्स में IIT दिल्ली की तनिष्का काबरा ने टॉप किया है. उन्होंने 360 में से 277 अंक हासिल किए हैं. इस साल 160038 स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था. 155538 स्टूडेंट्स ने दोनों पेपर दिए. जिनमें से 40712 ने क्वालीफाई किया. यह परीक्षा 28 अगस्त को हुई थी.
क्या रहा कट ऑफ?
जेईई एडवांस परिणाम के अनुसार सामान्य वर्ग के लिए कट-ऑफ में इस साल बढ़ी है. कट ऑफ 88.4 पर्सेंटाइल है. वहीं, ओबीसी , एससी, एसटी के उम्मीदवारों के लिए जेईई एडवांस की कट-ऑफ इस बार चार साल के निचले स्तर पर है. यह क्रमश: 67, 43.08 , 26.07 फीसदी है. ईडब्ल्यूएस का कटऑफ 63.11 रहा है.
28 अगस्त को हुई थी परीक्षा
इस बार आईआईटी प्रवेश परीक्षा 28 अगस्त 2022 को आयोजित की गई थी. पेपर 1 सुबह 09 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया गया था, जबकि पेपर 2 दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से शाम 5 बजकर 30 मिनट पर हुआ था. इस वर्ष विभिन्न आईआईटी कॉलेजों में कुल 16 हजार 598 सीटें हैं, जिसमें से 1567 सीटें महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. आरके शिशिर बने टॉपर- जेईई एडवांस/JEE Advanced Result की ओर से जारी किए गए परिणाम के अनुसार इस परीक्षा को आरके शिशिर ने टॉप किया है.भोपाल के मयंक मोटवानी को जेईई एडवांस में ऑल इंडिया रैंक-2 मिली है.
रैंक 1: आरके शिशिर
रैंक 2: पोलु लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी
रैंक 3: थॉमस बीजू चिरामवेलि
राक 4: वांगपल्ली साई सिद्धार्थ
रैंक 5: मयंक मोटवानी
रैंक 6: पोलीसेटी कार्तिकेय
रैंक 7: प्रतीक साहू
रैंक 8: धीरज कुरुकुंद
रैंक 9: महित गढ़ीवाला
रैंक 10: वेत्चा ज्ञान महेश
इस लिंक से चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1- आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2- इसके बाद होम पर "JEE Advanced 2022 Result" लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
स्टेप 4- जेईई एडवांस्ड 2022 रिजल्ट सबमिट करें, स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखेगा.
स्टेप 5- आप चाहें तो रिजल्ट का प्रिंट आउट ले सकते हैं.
12:13 PM IST