JEE Advanced 2022 Admit card: जेईई एडवांस 2022 का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
JEE Advanced 2022 Admit card: जेईई एडवांस के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं. परीक्षा 28 अगस्त को होगी, इसके रिजल्ट 11 सितंबर को जारी किए जाएंगे.
JEE Advanced 2022 Admit card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) एडवांस्ड 2022 का एडमिट कार्ड जारी हो गया है. इस परीक्षा भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना एजमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. जेईई मेंस परीक्षा के रिजल्ट में चयनित टॉप 2,50,000 छात्र इस परीक्षा में भाग लेंगे.
28 अगस्त को होगी परीक्षा
28 अगस्त को होने वाली जेईई एडवांस की परीक्षा में 1 लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे. जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल होने को लेकर अलग-अलग कैटेगरी के लिए कट ऑफ जारी किया जाएगा. जेईई मेंस एग्जाम क्लीयर करने वाले 2.6 लाख छात्रों में से 1.6 लाख स्टूडेंट्स ने एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.
दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा
जेईई एडवांस 2022 एग्जाम दो पालियों में आयोजित किया जाएगा. पहला पेपर सुबह सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा. जबकि दूसरा पेपर दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. जेईई एडवांस 2022 में कुल दो पेपर होंगे. प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होंगे.
TRENDING NOW
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
स्टेप 1- जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2- होमपेज पर मौजूद एडमिट कार्ड के लिए पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अपना लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग इन करें.
स्टेप 4- आपका जेईई एडवांस 2022 का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5- एडमिट कार्ड चेक करें और एक प्रिंट आउट निकाल लें.
01:16 PM IST