ITBP में विभिन्न पदों पर 301 भर्तियां, जल्द करें आवेदन
ITBP (इंडो - तिब्बत सीमा पुलिस) की ओर से 301 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं.
ITBP (इंडो - तिब्बत सीमा पुलिस) की ओर से 301 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. इनमें कांस्टेबल(पशु परिवहन), हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल (खिलाड़ी), स्पेशलाइज डॉक्टर व GDMO पदो पर भर्ती निकाली है. आइये जानतें हैं क्या है इन पदों के लिए योग्यता ....
पशु परिवहन के लिए 85 कांस्टेबलों की भर्ती (13 नवम्बर है आवेदन की अंतिम तारीख)
पद का नाम Constable (Animal Transport)
पद 85'
वेतन Rs. 21,700 – 69,100/-
शैक्षिक योग्यता 10th
आयु सीमा 18 – 25 yrs
कहां होगी नियुक्ति परे भारत में कहीं भी
स्पोट्स कोटे के तहत 101 सिपाहियों की भर्ती (आवेदन की अंतिम तारीख 14 नवम्बर)
पद का नाम Constable (Sportsmen)
पद 101
वेतन Rs. 21,700 – 69,100/-
शैक्षिक योग्यता ITBP के नियमों के तहत
आयु सीमा ITBP के नियमों के तहत
कहां होगी नियुक्ति पूरे भारत में कहीं भी
73 हेड कांस्टेबलों की भर्ती (आवेदन की अंतिम तारीख 23 अक्टूबर)
पद का नाम Head Constable (Education & Stress Counsellor)
पद 73
वेतन 25500 – 81000/- (Level 4)
शैक्षिक योग्यता ITBP के नियमों के तहत
आयु सीमा ITBP के नियमों के तहत
कहां होगी नियुक्ति पूरे भारत में कहीं भी
42 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की भर्ती (आवेदन की अंतिम तारीख 29 अक्टूबर)
पद का नाम Specialist Doctor & GDMO
पद 42
वेतन 75000/-, 85000/- (Per Month)
शैक्षिक योग्यता MBBS, MD/MS
आयु सीमा 67 years
कहां होगी नियुक्ति परे भारत में कहीं भी