रेलवे के साथ जुड़ कर काम करने का शानदार मौका, होगी अच्छी कमाई
भारतीय रेलवे के पूर्वोत्तर रेलवे जोन में स्थित इज्जतनगर डिवीजन में 38 रेलवे स्टेशनों पर 1389 जन साधारण टिकट बुकिंग सेवक (JTBS) रखे जाने हैं. इन एजेंट्स को हर टिकट की बिक्री पर कमीशन मिलेगा. ये एजेंट्स सिर्फ अनरिजर्व टिकट ही बेच सकेंगे.
रेलवे के साथ जुड़ कर कमाई करने का शानदार मौका (फोटो - भारतीय रेलवे)
रेलवे के साथ जुड़ कर कमाई करने का शानदार मौका (फोटो - भारतीय रेलवे)
भारतीय रेलवे के पूर्वोत्तर रेलवे जोन में स्थित इज्जतनगर डिवीजन में 38 रेलवे स्टेशनों पर 1389 जन साधारण टिकट बुकिंग सेवक (JTBS) रखे जाने हैं. इन एजेंट्स को हर टिकट की बिक्री पर कमीशन मिलेगा. ये एजेंट्स सिर्फ अनरिजर्व टिकट ही बेच सकेंगे. इन टिकट बुकिंग सेवकों की नियुक्ति तीन साल के लिए की जाएगी. वहीं पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी डिवीजन में 43 स्टेशनों पर स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट रखे जाने हैं.
एप्लीकेशन जमा करने की ये है लास्ट डेट
इन पोस्टों के लिए 31 अगस्त 2020 को दोपहर 2 बजे तक आवेदन किया जा सकता है. वहीं एप्लीकेशन के आधार पर किसका चयन किया गया है इसकी जानकारी 31 अगस्त 2020 को दोपहर 3.30 बजे तक दे दी जाएगी.
इन स्टेशनों पर की जाएगी तैनाती
इन जन साधारण टिकट बुकिंग सेवक (JTBS) को फरुखाबाद, काशीपुर, पीलीभीत, बदायूं, कन्नौज, किच्छा, बाजपुर, सिकंदरा रोड, काठगोदाम, खटीमा, रुद्रप्रयाग सिटी, फतेहगढ़, ऊझानी, हल्दवानी, इज्जतनगर, रामगढ़, बाहेरी, भोजीपुरा, सोरो सूकर क्षेत्र, दरियावगंज, कल्यानपुर, बाराजपुर, हाथरस सिटी, मथुरा छावनी, कायमगंज, बिल्हौर, कासगंज, पटियाली, लालकुंआ, कमालगंज, बरेली सिटी, गुरसहायगंज, रोश्नपुर, टनकपुर, सहावरटाउन, रावतपुर, गंजढुंढवारा में नियुक्त होंगे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
यहां से मिलेगा एप्लीकेशन फॉर्म
जो भी जन साधारण टिकट बुकिंग सेवक (JTBS) बनने में रुचि रखता हो तो रेलवे की वेबसाइट https://ner.indianrailways.gov.in पर जा कर एप्लीकेशन डाउनलोड कर भर सकता है.
01:56 PM IST