India Post Staff Recruitment 2022: भारतीय डाक (India Post) में काम करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. इंडिया पोस्ट (Post office Bharti 2022) ने स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर भर्तियां निकाली है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यहां सबसे अच्छी बात यह है कि इन पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार (India Post Bharti 2022) इसकी अधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भारतीय डाक (India Post) ने स्टाफ कार ड्राइवर के 24 पदों पर यह भर्तियां निकाली है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2022 रखी गई है. इसके बाद किए जाने वाले आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

10वीं पास का सर्टिफिकेट होना जरूरी

इस नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके साथ ही वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस व ड्राइविंग का अनुभव होना भी जरूरी है. अगर उम्र की बात की जाए तो उम्मीदवारों की आयु सीमा आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि को 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. ऐसा होने पर वह इस जॉब के लिए वैलिड नहीं माने जाएंगे. 

ऐसे कर सकते हैं नौकरी के लिए अप्लाई

अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेश पढ़ सकते हैं. नोटिफिकेशन में दिए गए चीजों को ध्यान में रखते हुए वह अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार उसे सीनियर मैनेजर (जेएजी), मेल मोटर सेवा, नंबर 37, ग्रीम्स रोड, चेन्नई- 600006 पर भेज सकते हैं.