साल 2019 में नौकरियों के काफी अवसर होंगे. कई क्षेत्र ऐसे है जहां संबंधित प्रोफेशनल्स की जोरदार मांग रहने वाली है. इंडिया स्किल्स रिपोर्ट 2019 में कहा गया है कि इस साल इंजीनियरिंग सेक्टर में प्रोफेशनल्स की मांग अधिक रहने वाली है. सर्वे में यह भी निकलकर आया कि सबसे ज्यादा नौकरियां दिल्ली, कर्नाटक और महाराष्ट्र में निकलने वाली हैं. सर्वे में देशभर के 100 से ज्यादा नियोक्ता से बातचीत की गई है. इसके अलावा तमाम क्षेत्रों के 3.1 लाख छात्रों से बातचीत की गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन सेक्टर में सबसे जल्द मिलेगी नौकरी

सर्वे में कहा गया है कि बी.ई. या बी. टेक. वालों के लिए नौकरियों के ज्यादा मौके होंगे. सर्वे के मुताबिक, इंजीनियरिंग सेक्टर में 57.1 प्रतिशत छात्र जल्द नौकरी पा सकते हैं. इसके बाद बी.एससी डिग्री होल्डर के लिए यह 47.4 प्रतिशत है. इसी तरह, एमसीए डिग्री वाले के लिए 43.2 प्रतिशत, एमबीए डिग्री वालों के लिए 36.4 प्रतिशत का अनुमान है. जबकि बी. फार्मा डिग्री वाले के लिए 36.3 प्रतिशत और बी.कॉम डिग्रीधारकों के लिए नौकरी पाने की संभावना का प्रतिशत 30.1 प्रतिशत है.

 

(सांकेतिक फोटो - रॉयटर्स)

इन स्ट्रीम के छात्रों के लिए अच्छे मौके

रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल इंजीनियरिंग(23%), स्नातक (22%), मैनेजमेंट (13%), आईटीआई (12%), अंडर ग्रेजुएट (12%), पोस्ट ग्रेजुएट (11%) और पोलिटेकनिक डिग्री होल्डर के छात्रों के लिए नौकरी पाने के सबसे अच्छे मौके होंगे. साल 2019 की बात करें तो इस साल बीएफएसआई/सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में अधिक नियुक्तियां होंगी. इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, पिछले साल बीएफएसआई और रिटेल सेक्टर में नौकरियां ज्यादा थीं.

 

ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें: