Recession के बीच आपकी कंपनी में आए छंटनी की नौबत, उससे पहले इन 6 स्मार्ट तरीकों से सर्च कर लें नई नौकरी
आर्थिक मंदी के दौर में आपके सामने कभी छंटनी की नौबत आए, उससे पहले खुद को नई नौकरी तलाशने के लिए तैयार कर लेना चाहिए. यहां जानिए नई नौकरी को ढूंढने में कौन सी ट्रिक्स आपके लिए काम की हो सकती हैं.
रिज्यूम को अपडेट करना बहुत जरूरी है क्योंकि नई नौकरी को तलाशने का सफर कभी भी शुरू हो सकता है.
रिज्यूम को अपडेट करना बहुत जरूरी है क्योंकि नई नौकरी को तलाशने का सफर कभी भी शुरू हो सकता है.
आर्थिक मंदी का असर अब तमाम कंपनियों में दिखने लगा है. मंदी के नाम पर तमाम कंपनियों में छंटनी की शुरुआत अब होने लगी है. ट्विटर और मेटा के बाद अब दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल स्टोर कंपनी अमेजन (Amazon) में भी 10000 कर्मचारियों को निकालने की चर्चा हो रही है. ये उन लोगों के लिए सतर्क होने का समय है, जिनके परिवार नौकरी के भरोसे ही चल रहे है. अगर आप भी नौकरीपेशा वाले हैं, तो आपको भी इस स्थिति से निपटने के लिए खुद को तैयार कर लेना चाहिए. इससे पहले के आपकी कंपनी में छंटनी की नौबत आए, यहां जानिए वो तरीके जिनसे आप आसानी से नौकरी सर्च कर सकते हैं.
रिज्यूम अपडेट करें
इस मामले में कॅरियर कोच मीरा शुक्ला बताती हैं कि सबसे पहले अपने रिज्यूम को अपडेट करना बहुत जरूरी है क्योंकि नई नौकरी को तलाशने का सफर कभी भी शुरू हो सकता है. ऐसे में रिज्यूम को बेहद आकर्षक बनाएं और इस हिसाब से तैयार करें कि उसमें सिर्फ काम की बातें हों और रिज्यूम बहुत ज्यादा बड़ा न हो. ये ध्यान रखें कि ज्यादातर रिक्रूटर्स रिज्यूम पर बहुत ज्यादा समय खर्च नहीं करते. इसके अलावा रिज्यूम में किसी तरह की स्पेलिंग या ग्रामर आदि की गलती न हो, इससे आपका सारा इंप्रेशन खराब हो जाता है और आपके रिज्यूम के रिजेक्ट होने की संभावना बढ़ जाती है.
नए मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करें
मीरा कहती हैं कि अपने रिज्यूम में आप कभी उस नंबर का इस्तेमाल न करें, जिसे आप हमेशा इस्तेमाल करते हैं क्योंकि कई बार अननॉन नंबर्स आपसे मिस हो जाते हैं. नौकरी के कॉल्स के लिए अलग नंबर का इस्तेमाल करें, ताकि उस पर आया कोई भी कॉल आपके लिए इंपोर्टेंट है, इस बात का आपको पता रहे और आपसे गलती से भी कोई मौका मिस न हो.
ऐप्स होंगी मददगार
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
मीरा कहती हैं कि कुछ ऐप्स इस मामले में आपके लिए काफी मददगार हो सकती हैं. इनमें LinkedIn का नाम सबसे पहले आता है. इसे दुनिया की नंबर वन प्रोफेशनल नेटवर्किंग और कॅरियर डेवलपमेंट वेबसाइट्स में से एक माना जाता है. इसमें आप अपना अच्छा सा प्रोफाइल तैयार करें और रिज्यूम को अपलोड करें. साथ ही इस ऐप के जरिए तमाम प्रोफेशनल्स से जुड़ें और उनसे बातचीत करें. इससे आपको नौकरी तलाशने के कई नए विकल्प मिलेंगे. आप चाहें तो थोड़े पैसे देकर इसका प्रीमियम वर्जन भी ले सकते हैं.
Indeed
इसे भी दुनिया की नंबर 1 नौकरी साइट्स के रूप में जाना जाता है. इसके जरिए आप दुनिया के किसी भी हिस्से में नौकरी तलाश सकते हैं, साथ ही नौकरी के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं. नौकरी तलाशने के लिए इस ऐप का फ्री वर्जन भी काफी मददगार है. लेकिन आप अगर चाहें तो थोड़ा पेमेंट करके इसका प्रीमियम वर्जन भी ले सकते हैं.
Naukri.com
Naukri.com आज के समय में नौकरी ढूंढने के सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म में से एक है. यूजर्स को इंडस्ट्री, फंक्शन्स, लोकेशन और एक्सपीरियंस को कस्टमाइज कर नौकरी ढूंढने की अनुमति देता है. Naukri.com वेबसाइट के अलावा आप ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें भी आपको नौकरी के लिए सीधे अप्लाई करने का ऑप्शन मिलता है.
upGrad
कोई भी नौकरी आपको बेहतर स्किल्स के आधार पर मिलती है. मंदी के कठिन दौर में तो आपको खासतौर पर इसका खयाल रखने की जरूरत है, क्योंकि इस समय में वे ही लोग अपनी नौरकी को सुरक्षित रख पाते हैं, जिनके पास बेहतर स्किल्स होते हैं. इसके लिए आप upGrad की मदद ले सकते हैं. ये ऑनलाइन हायर एजुकेशन का ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो नई स्किल्स सीखने और खुद को बेहतर बनाने में मददगार साबित हो सकता है. यहां से आपके लिए नई नौकरियों के तमाम ऑप्शंस खुल सकते हैं.
03:53 PM IST