HDFC बैंक ने भर्ती प्रक्रिया बदल दी है. बैंक ने 3 साल में 5000 प्रशिक्षुओं की भर्ती का फैसला किया है. इसके लिए पहले उन्‍हें 1 साल तक ट्रेनिंग दी जाएगी. HDFC बैंक ने इसके लिए प्रशिक्षण संस्‍थानों से समझौता किया है. हाल में बैंक ने BFSI के मनीपाल ग्‍लोबल एकेडमी से इस संबंध में करार किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कितनी मिलेगी सैलरी

नए प्रशिक्षु भर्तियों को पहले साल 4 लाख रुपए सैलरी मिलेगी. हालांकि उन्‍हें कोर्स फीस और टैक्‍स के रूप में 3.3 लाख रुपए का भुगतान करना होगा. बैंक के प्रवक्‍ता ने बताया कि डिजिटलाइजेशन से नए बैंकरों के लिए कौशल जरूरतें बदल गई हैं. इसलिए नए बैंकरों को प्रशिक्षित करने की जरूरत है.

बीते साल 10 हजार भर्तियां

बीते साल बैंक ने 10 हजार प्रशिक्षुओं की भर्ती की थी. अभी बैंक भर्ती करने के बाद ट्रेनिंग देता है. इसके बाद उन्‍हें बैंक परिचालन में लगाया जाता है. बैंक के प्रवक्‍ता ने कहा कि मौजूदा समय में भर्ती के बाद 2-3 महीने के कोर्स कराए जाते हैं. लेकिन इस समझौते के बाद 1 साल का PG डिप्‍लोमा कराया जाएगा.

कैसे होगी भर्ती

प्रवक्‍ता ने बताया कि डिप्‍लोमा में दाखिले से पहले बैंक अभ्‍यर्थी का साक्षात्‍कार लेगा. 1 साल के कोर्स में 6 माह की क्‍लासरूम ट्रेनिंग और 6 माह बैंक इंटर्न के तौर पर काम कराया जाएगा.