UIDAI (The Unique Identification Authority of India) ने कई पोस्टों के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के तहत सीनियर एकाउंट ऑफीसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफीसर, प्राइवेट सेक्रेट्री, सीनियर ऑफीसर और ASO पोस्टों पर लोगों को रखा जाएगा. जो भी कैंडिडेट इन पदों के लिए योग्य हों और आवश्यक योग्यता रखते हों वो 15 सितम्बर के पहले UIDAI चंडीगढ़ स्थित रीजनल ऑफिस में आवेदन कर सकते हैं.

इन पोस्टों के लिए ये होगी पे स्केल
  • सीनियर अकाउंट ऑफीसर: 1 पोस्ट (पे स्केल Rs 15600-39100+5400 पे मैट्रिक्स level-10).
  • असिस्टेंट एकाउंट ऑफीसर: 1 पोस्ट (पे स्केल Rs 9300-34800+ 4800 पे मेट्रिक्स level-8).
  • प्राइवेट सेक्रेट्री: 3 पोस्ट (पे स्केल Rs 9300-34800+ 4800 पे मेट्रिक्स level-8).
  • सेक्शन ऑफीसर: 1 पोस्ट (पे स्केल Rs 9300-34800+ 4800 पे मेट्रिक्स level-8).
  • ASO: 2 पोस्ट (पे स्केल Rs 9300-34800+ 4200 पे मैट्रिक्स level-6).
 
यहां मिलेगी पूरी जानकारी

इन पोस्टों के लिए योग्य कैंडिडेट udiai की आधिकारिक वेबसाइट https://udiai.gov.in/about-uidai/work-with-uidai.html पर जा कर अधिक जानकारी ले सकते हैं. यहां ऑनलाइन फार्म भरने का भी विकल्प दिया गया है. ये सभी पद डेपुटेशन के आधार पर भरे जाने हैं. ऐसे में सरकारी विभागों में काम कर रहे कैंडिडेट ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.