Job: 'ज्यादा क्वालिफाइड' होने के चलते Startup ने किया रिजेक्ट, एक इंटरनेट यूजर ने पूछा- तो फिर मैं आगे पढ़ूं या नहीं?
कंपनी ने पोस्ट में कहा कि जिस तरह के रोल पर के लिए वह भर्ती कर रही है, अनु की क्वालिफिकेशन उससे ज्यादा है. ऐसे में अक्सर लोग अपनी नौकरी से खुश नहीं हो पाते हैं और कुछ ही वक्त में नौकरी छोड़कर कहीं और चले जाते हैं.
एक गूगल (Google) सॉफ्टवेयर इंजीनियर अनु शर्मा ने हाल ही में एक्स (X) पर एक पोस्ट शेयर की है, जो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रही है. अनु शर्मा की पोस्ट के अनुसार उन्हें एक स्टार्टअप (Startup) ने जॉब (Job) देने से सिर्फ इसलिए रिजेक्ट कर दिया, क्योंकि वह नौकरी के लिए ओवरक्वालिफाइड थीं.
कंपनी ने पोस्ट में कहा कि जिस तरह के रोल पर के लिए वह भर्ती कर रही है, अनु की क्वालिफिकेशन उससे ज्यादा है. ऐसे में अक्सर लोग अपनी नौकरी से खुश नहीं हो पाते हैं और कुछ ही वक्त में नौकरी छोड़कर कहीं और चले जाते हैं. पूरी बातचीत का स्क्रीनशॉट कंपनी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
अनु शर्मा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'पता नहीं था कि आप ज्यादा अच्छे होने की वजह से भी रिजेक्ट हो सकते हैं.'
अनु की पोस्ट पर एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट किया- आप गूगल में हो, तो अब कहीं और अप्लाई करना छोड़ो और शाद कर के सेटल हो जाए और अपने बच्चों को गूगल में नौकरी लगवाने की तैयारी करो.
एक अन्य यूजर ने लिखा- Suffering from success यानी सफलता से पीड़ित.
एक इंटरनेट यूजर ने कहा- मेरी समझ नहीं आ रहा कि मैं आपकी क्वालिफिकेशन पर खुश होऊं या फिर रिजेक्शन पर दुखी होऊं.
एक लड़की ने तो सीधे-सीधे तंज भरे अंदाज में पूछ ही लिया- पढ़ूं कि नहीं फिर?