EPFO यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में काम करने का एक शानदार मौका सामने आया है. ईपीएफओ ने 280 सहायक पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जून है. ईपीएफओ में सहायक पद के लिए अधिक जानकारी भविष्य निधि की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in से हासिल की जा सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भविष्य निधि संगठन में सहायक बनने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष तथा अधिकतम 27 वर्ष तय की गई है. हालांकि सरकारी कर्मचारी, भविष्य निधि संगठन के कर्मचारी और आरक्षित वर्ग में आने वाले उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी गई है.

योग्यता और वेतनमान

ईपीएफओ में सहायक पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. 

सहायक पद के लिए चयनित उम्मीदवार को 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक, वेतनमान दिया जाएगा. वर्तमान में इस पद के लिए 44,900 रुपये प्रतिमाह का वेतनमान निर्धारित है. 

आवेदन शुल्क

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में सहायक पद के एप्लाई करते समय उम्मीदवार को आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा. सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए यह शुल्क 500 रुपये तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार के लिए 250 रुपये तय किया गया है. एप्लीकेशन फीस भी ऑनलाइन ही जमा करनी होगी.

सहायक पद के बारे में विस्तृत जानकारी के बारे में पीडीएफ फाइल कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के लिंक से डाउनलोड की जा सकती है.