ऑनलाइन कारोबार करने वाली इस कंपनी ने कर दी बड़ी छंटनी, निवेशकों में भगदड़, शेयर हुए धड़ाम
ऑनलाइन कारोबार करने वाली ई-कॉमर्स कंपनी इट्सी (Etsy) ने बड़ी छंटनी की है. Etsy ने 11 फीसदी कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है. कंपनी की इस घोषणा का असर उसके शेयर पर पड़ा है.
ऑनलाइन कारोबार करने वाली ई-कॉमर्स कंपनी इट्सी (Etsy) ने बड़ी छंटनी की है. Etsy ने 11 फीसदी कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है. कंपनी की इस घोषणा का असर उसके शेयर पर पड़ा है. दो दिन में कंपनी के शेयर में गिरावट आयी है. बता दें कि इट्सी एक अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी है जो हैंडमेड या पुरानी वस्तुओं और शिल्प क्राफ्ट सप्लाई का काम करती है. इन सामानों की बिक्री के लिए इसमें तमाम कैटेगरी हैं. सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, छुट्टियों के मौसम में इट्सी में लगभग 225 कर्मचारी अपनी नौकरियां खो देंगे. इसके बाद कंपनी में कर्मचारियों की कुल संख्या लगभग 1,770 रह जाएगी.
सीईओ ने ईमेल में कर्मचारियों को बताई ये वजह
इट्सी के सीईओ जोश सिल्वरमैन ने एक ईमेल में कर्मचारियों को बताया कि 'हम एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण और प्रतिस्पर्धी माहौल में काम कर रहे हैं और Gross Merchandise Sales 2021 से अनिवार्य रूप से स्थिर बनी हुई है. इसका मतलब है कि हम अपने विक्रेताओं के लिए अधिक बिक्री नहीं ला रहे हैं, जो कि उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है, जो हम कर सकते हैं. इसके अलावा कर्मचारियों के खर्च में भी वृद्धि हुई है. भले ही हमने लागत में कटौती के उपाय पेश किए हैं और भर्ती योजनाओं को रोक दिया है.'
दो दिन में स्टॉक में गिरावट
इस घोषणा के बाद इट्सी के स्टॉक पर भी असर देखने को मिला है. इटसी स्टॉक 2 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ, जबकि पहले दिन में इसमें 7 प्रतिशत की गिरावट आई थी. छंटनी के कारण इट्सी की लागत 25-30 मिलियन डॉलर के बीच होगी, इसमें Severance Payments, एम्प्लॉई बेनिफिट्स और अन्य संबंधित लागतें शामिल हैं. रीस्ट्रक्चरिंग से सार्थक परिचालन दक्षता, लागत बचत और/या लागत से बचाव की उम्मीद है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी प्रभावित कर्मचारियों को अन्य लाभों के साथ-साथ आधार वेतन से 16 सप्ताह और सेवा के प्रत्येक पूरे वर्ष के लिए एक सप्ताह की कटौती देगी. पुनर्गठन 2024 की पहली तिमाही के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है. इट्सी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर रयान स्कॉट कंपनी छोड़ देंगे. रिपोर्ट के अनुसार, चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर किमारिया सेमुर भी पुनर्गठन अभ्यास के हिस्से के रूप में आगे बढ़ेंगे.
01:12 PM IST