DTC Recruitment 2022: ड्राइवर के पदों के लिए निकली वैकेंसी, इन कैंडिडेट्स के लिए है खास मौका
DTC Recruitment 2022: सलेक्टेड महिला उम्मीदवारों को बस चलाने की अनुमति से पहले डीटीसी के 2 महीने के ड्राइविंग ट्रेनिंग के बाद से स्किल टेस्ट सर्टिफिकेशन से गुजरना होगा. इस वैकेंसी के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 साल रखी गई है. कैंडिडेट्स की उम्र इससे ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
DTC Recruitment 2022: दिल्ली में सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली सरकार (Delhi Government) के दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने ड्राइवर के पदों पर नौकरियां निकाली है. डीटीसी ने महिला कैंडिडेट्स से ड्राइवर पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक, महिला उम्मीदवारों के लिए 1 साल की अवधि के लिए विशेष भर्ती अभियान शुरू हो गया है. इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट dtc.nic.in के जरिये आवेदन कर सकते हैं. आवेदक के पास ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड होना चाहिए.
कैंडिडेट्स को आवेदन के साथ कम से कम एक महीने का ड्राइविंग प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा. ये सर्टिफिकेट ड्राइविंग प्रशिक्षण संस्थान बुरारी या आईडीटीआर लोनी रोड का होना चाहिए. इच्छुक कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए 08 अप्रैल 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें आवेदन