पढ़ाई के साथ करना चाहते हैं कमाई, ये पार्ट टाइम नौकरियां करेंगी मदद, देखें लिस्ट
Part time jobs: कॉलेज में पढ़ाई करने के साथ-साथ पार्ट टाइम जॉब करना एक बेहतरीन ऑप्शन है. इससे आपकी आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी और आपका पोर्टफोलियो भी तैयार हो जाएगा.
चाहे नौकरी करो या पढ़ाई, समय का सही समय इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है. पढ़ाई के समय हमारे पास कॉलेज जाने के बाद भी बहुत सारा समय बचता है. ऐसे में उस समय को आप बाहर घूमने या चिल करने में बर्बाद ना करके किसी अच्छे काम में लगाकर उसका सदुपयोग कर सकते हैं.
आज हम आपको ऐसे तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप पढ़ाई के दौरान कमाई भी कर सकते हैं. इससे आपकी आर्थिक स्थिति भी बोझिल नहीं होगी और आपको घर वालों पर ज्यादा पैसों के लिए प्रेशर भी नहीं डालना पड़ेगा.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
ब्लॉगिंग
ब्लॉगिंग एक ऐसा माध्यम है, जिसमें आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है. अगर आपकी लेखनी अच्छी है और आपके पास लिखने के लिए दिलचस्प टॉपिक हैं तो आप अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा आप पेड रिव्यू या एडवरटोरियल लिखना भी शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा मौजूदा समय में आप स्वतंत्र मीडिया संस्थानों में भी अपने आर्टिकल भेज सकते हैं. हालांकि इससे आपकी शुरुआती कमाई ज्यादा नहीं होगी लेकिन कमाने की एक शुरुआत जरूर हो जाएगी.
प्रोडक्ट रिसेलिंग
इसके तहत आप निर्माताओं और थोक विक्रेताओं से सस्ते दाम में सामान खरीदकर ज्यादा कीमत बेच सकते हैं. इसके लिए आप इंटरनेट के माध्यम से या ट्रेडिशनली या सीधा चैनलों के माध्यम से दूसरे लोगों को बेच सकते हैं. बता दें कि ऐसे लोगों की तलाश कंपनियों को भी रहती है, जो उनका सामान बेचने के लिए तैयार रहें.
रिफ्युज रिमूवल
ज्यादातर कंपनियों को अपनी संपत्तियों से कचरा हटाने के लिए लोगों की जरूरत होती है. अगर आप सस्ते दाम में उपकरण और पुराना ट्रक खरीद सकते हैं तो स्थानीय कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं. वहीं कंपनियों से प्रति घंटा चार्ज करके आप कमाई कर सकते हैं.
फोटोग्राफी और आर्टिकल ट्रांसलेशन
अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है तो ये शौक आपकी कमाई का भी एक बढ़िया जरिया बन सकता है. आप किसी भी न्यूजपेपर या वेबसाइट या एजेंसी के लिए पार्ट टाइम फोटोग्राफी कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आपको 2 से ज्यादा भाषाओं का ज्ञान है तो ट्रांसलेशन का काम भी कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं.
फ्रीलांसिंग
फ्रीलांसिंग एक ऐसा तरीका है, जिसमें आप किसी एक नौकरी से बंधे हुए नहीं होंगे और अपना समय अलग-अलग क्लाइंट्स के लिए निकाल सकते हैं. इससे आप अपना एक पोर्टफोलियो भी तैयार कर सकते हैं. इससे भविष्य में नौकरी पाने में भी आसानी होगी और आप फ्रेशर भी नहीं कहलाए जाएंगे. ग्राफिक डिजाइन, वेब डिजाइन, सोशल मीडिया मैनेजमेंट और कॉपी राइटिंग जैसे कई काम कर पैसा कमा सकते हैं.