CUET UG 2024 correction window: सीयूईटी एप्लीकेशन में इस लिंक से करें सुधार, जानें NTA ने क्या जारी किए निर्देश
CUET UG 2024 correction window: अगर आप सीयूईटी यूजी के फॉर्म में बदलाव करना चाहते हैं तो सीयूईटी यूजी की आधिकारिक वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर जाकर सुधार कर सकते हैं
CUET UG 2024 correction window: सीयूईटी एप्लीकेशन में इस लिंक से करें सुधार, जानें NTA ने क्या जारी किए निर्देश
CUET UG 2024 correction window: सीयूईटी एप्लीकेशन में इस लिंक से करें सुधार, जानें NTA ने क्या जारी किए निर्देश
CUET UG 2024 correction window: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज से CUET UG 2024 के लिए करेक्शन विंडो खोल दिए गए है. अगर आप इस फॉर्म में बदलाव करना चाहते हैं तो सीयूईटी यूजी की आधिकारिक वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर जाकर सुधार कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक करेक्शन विंडो 7 अप्रैल तक 11.50 PM तक खुली रहेगी. एडमिट कार्ड मई 2024 के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा.
CUET UG 2024 correction window: इस दिन होगी परीक्षा
अगर आप CUET PG 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in और nta.ac.in पर जाकर आवेदन शरु होने पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आवेदन पत्र जमा करने की डेट अभी जारी नहीं की गई है. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पीजी 15 मई से होने वाली है, जिसमें कुल 63 विषय शामिल होंगे.
CUET UG 2024 correction window: यहां जानें मार्किंग सिस्टम
इस परीक्षा में सही जवाब के लिए 5 नंबर और गलत जवाब के लिए आधे नंबर काट लिए जाते हैं.
CUET UG 2024 correction window: हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
अगर आपको कोई समस्या हो तो उम्मीदवार एनटीए की हेल्पलाइन 011-40759000 / 011 – 69227700 पर फोन करके या जारी की गई आईडी cuet-ug@nta.ac.in पर ईमेल करके संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आप इस नंबर 18004253800 और 1800112211 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
CUET UG 2024 correction window: इनमें कर सकते हैं बदलाव
उम्मीदवार अपने नाम, पिता का नाम, माता का नाम, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, कक्षा 10वीं, 12वीं का विवरण, परीक्षा शहर चयन, जन्म तिथि, लिंग, श्रेणी, उपश्रेणी में परिवर्तन कर सकते हैं. मोबाइल नंबर, ई-मेल पता और स्थायी व वर्तमान पता बदल कर उन्हें अनुमति नहीं दी जाएगी. विश्वविद्यालय/ कार्यक्रम/ पाठ्यक्रम के साथ-साथ विषय/ परीक्षा को संपादित करने का विकल्प सुधार अवधि यानी तीन अप्रैल, 2023 तक उपलब्ध रहेगा.
CUET UG 2024 correction window: 380 शहरों में आयोजित की जाएगी परीक्षा
परीक्षा 380 शहरों में आयोजित की जाएगी.
CUET UG 2024 correction window: ऐसे करें आवेदन में सुधार
सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर जाएं.
होम पेज पर 'सीयूईटी यूजी फॉर्म सुधार 2024 लिंक दिखेगा.
वहां एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
इसके बाद सभी जरूरी डीटेल भर दें.
सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा.
अपने एप्लीकेशन फॉर्म को चेक सही से चेक कर लें.
05:49 PM IST