CUET UG 2024 Date Sheet: सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानें कब होगी कौन सी परीक्षा, यहां जानें पूरा शेड्यूल
CUET UG 2024: नेशनल टेस्ट एजेंसी (एनटीए) ने परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. आप एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in पर जाकर डेटशीट चेक कर सकते हैं.
CUET UG 2024 Date Sheet: सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानें कब होगी कौन सी परीक्षा, यहां जानें पूरा शेड्यूल
CUET UG 2024 Date Sheet: सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानें कब होगी कौन सी परीक्षा, यहां जानें पूरा शेड्यूल
CUET UG 2024 Date Sheet: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए (NTA) ने सीयूईटी यूजी 2024 (CUET UG 2024) शेड्यूल जारी कर दिया है. सीयूईटी यूजी 2024 डेटशीट ऑफिशियल वेबसाइट cuetug.ntaonline.in/ cuet.samarth.ac.in पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए आप एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in पर भी जाकर चेक कर सकते हैं.
CUET UG 2024 Date Sheet: इस दिन होगी परीक्षा
शेड्यूल के अनुसार परीक्षा देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 15 मई से शुरू होकर 24 मई 2024 तक चलेगाी. एनटीए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर लगभग 13.48 लाख उम्मीदवारों के लिए हाइब्रिड मोड (सीबीटी और पेन और पेपर) मोड में सीयूईटी (यूजी) - 2024 आयोजित करेगा. सीयूईटी यूजी 2024 की परीक्षा के लिए इस बार 13 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है. इस बार एग्जाम सीटीबी और पेन पेपर दोनों मोड में आयोजित किया जाएगा.
CUET UG 2024 Date Sheet: सीयूईटी यूजी में कितने टेस्ट पेपर होंगे?
CUET (UG) 2024 परीक्षा में कुल 63 टेस्ट पेपर होंगे. परीक्षा 15 से 18 मई तक होगी. इस बार कुल 63 विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी.इस बार परीक्षा ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में आयोजित की जा रही है. डेटशीट के अनुसार 15 से 18 मई को होनी वाली परीक्षा ऑफलाइन मोड और 21 से 24 मई, 2024 तक की परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. एनटीए की तरफ से जारी डेटशीट के मुताबिक, 15 विषयों के लिए परीक्षा पेन-पेपर मोड में और अन्य 48 विषयों के लिए परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी.
चार शिफ्ट में होगी परीक्षा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस बार परीक्षा चार शिफ्ट में होंगी. शिफ्ट 1ए सुबह 10 बजे से 11 बजे तक, शिफ्ट 1बी दोपहर 12.15 से 1 बजे तक, शिफ्ट 2ए दोपहर 3 बजे से 3.45 बजे तक और शिफ्ट 2बी शाम 5 बजे से 6 बजे तक आयोजित की जाएगी. अन्य पेपर तीन शिफ्टों में आयोजित किए जाएंगे- शिफ्ट 1 सुबह 9 बजे से 11.15 बजे तक, शिफ्ट 2 दोपहर 1.15 बजे से 2.45 बजे तक और शिफ्ट 3 शाम 4.45 बजे से शाम 6.15 बजे तक आयोजित किए जाएंगे.
12:52 PM IST