CSIR UGC NET Exam 2022:  NTA यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने CSIR UGC NET 2022 एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है. CSIR UGC NET 2022 एग्जाम 16 से 18 सितंबर के बीच होगा.इसके लिए एडमिट कार्ड 13 सितंबर को जारी किया जायेगा. यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन जूनियर रिसर्च फेलोशिप प्रदान करने के लिए किया जाता है. इस परीक्षा में देश भर के लाखों छात्र भाग लेते हैं. परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के रूप में होता है. कैंडिडेट्स सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट https://csirnet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

16 से 18 तक होगी परीक्षा

NTA की नोटिफिकेशन के मुताबिक 16 सितंबर को पहली शिफ्ट में फिजिकल साइंसेज, अर्थ, एटमोस्फियरिक, ओशियन एंड प्लेनेटरी साइंस का पेपर होगा. वहीं 16 सितंबर को दूसरी शिफ्ट में मैथमेटिकल साइंसेज का पेपर होगा. 17 सितंबर को दोनों शिफ्ट में लाइफ साइंसेज का पेपर होगा और 18 सितंबर को पहली शिफ्ट में केमिकल साइंसेज का पेपर होगा.

ऐसे करें डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 1.ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं. 2. नए पेज पर 'CSIR UGC NET June Admit card 2022' लिंक पर क्लिक करें. 3. अपना नाम और अन्य जानकारी दर्ज करके लॉग इन करें. 4. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा. 5. इसका प्रिंट आउट निकालकर रख लें. NTA ने तैयार की हेल्प डेस्क

परीक्षा से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार NTA की हेल्प डेस्क से 011-40759000 या 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार चाहें तो ईमेल आईडी csirnet@nta.ac.in पर भी मेल कर सकते हैं.