CRPF Recruitment 2021: स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर पद के लिए निकली वैकेंसी, इतना होगा वेतन
CRPF Recruitment 2021: इन पदों के लिए 22, 24 और 29 नवंबर 2021 को वॉक-इन-इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे.
कैंडिडेट्स की उम्र 70 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. (फाइल फोटो)
कैंडिडेट्स की उम्र 70 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. (फाइल फोटो)
CRPF Recruitment 2021: आप अगर मेडिकल क्षेत्र से हैं और सीआरपीएफ में अपनी सर्विस देना चाहते हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है. सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स 'स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर' के पदों पर सीधी भर्ती करने जा रही है. जिसके लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इच्छुक उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए crpf.gov.in पर भी लॉगिन कर सकते हैं.
सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए 22, 24 और 29 नवंबर 2021 को वॉक-इन-इंटरव्यू आयोजित कर रहा है. यह इंटरव्यू श्रीनगर, गुवाहाटी, अगरतला रांची, इंफाल, हैदराबाद, गांधीनगर और विभिन्न जगहों पर होंगे. वेन्यू और रिपोर्टिंग टाइम की डीटेल्स नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं. नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.
क्या है योग्यता?
आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री या डिप्लोमा होना जरूरी है. इन पदों के लिए इंटरव्यू के साथ ही मेडिकल परीक्षण भी होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पद: स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर
वैकेंसी की संख्या: 29
वेतनमान: 85,000/- (प्रति माह)
पद: जीडीएमओ
वैकेंसी की संख्या: 31
वेतनमान: 75,000/- (प्रति माह)
जरूरी योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. साथ ही पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा या समकक्ष प्राप्त करने के बाद पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री वाले कैंडिडेट्स के लिए डेढ़ साल और संबंधित विशेषता में डिप्लोमा धारक के लिए ढाई साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए.
आयु सीमा
सीआरपीएफ भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु सीमा 70 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार साक्षात्कार के समय सादे कागज पर आवेदन के साथ मूल और स्व-सत्यापित सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
इंटरव्यू का स्थान
सीआरपीएफ/बीएनएस/संस्थानों के विभिन्न अस्पताल.
यहां देखिए आधिकारिक नोटिफिकेशन
Zee Business Hindi Live यहां देखें
03:21 PM IST